Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. पाकिस्तान को मदद में कटौती पर अमेरिकी सदन की ना

पाकिस्तान को मदद में कटौती पर अमेरिकी सदन की ना

अमेरिका की ओर से पाकिस्तान को दी जाने वाली मदद में कटौती से जुड़े दो विधायी संशोधन अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में गिर गए क्योंकि अधिकतर सांसदों ने कहा कि परमाणु हथियारों से संपन्न एक देश के साथ संबंध बनाए रखना जरूरी है।

India TV News Desk
Published : June 18, 2016 10:44 IST
america pak- India TV Hindi
america pak

वाशिंगटन: अमेरिका की ओर से पाकिस्तान को दी जाने वाली मदद में कटौती से जुड़े दो विधायी संशोधन अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में गिर गए क्योंकि अधिकतर सांसदों ने कहा कि परमाणु हथियारों से संपन्न एक देश के साथ संबंध बनाए रखना जरूरी है, फिर भले ही वह आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में ज्यादा कुछ न कर रहा हो। सदन में गिरने वाला पहला संशोधन कांग्रेस सदस्य टेड पो द्वारा लाया गया था। इसमें उन्होंने गठबंधन सहयोग कोष (सीएसएफ) में से पाकिस्तान को दी जाने वाली 90 करोड़ डॉलर की मदद को कम करके 70 करोड़ डॉलर करने की मांग की थी। यह संशोधन सदन के पटल पर 191-230 मतों के अंतर से गिर गया।

दूसरा संशोधन कांग्रेस सदस्य डाना रोहराबचर का था, जिसमें पाकिस्तान को मदद उपलब्ध करवाने में कोष का इस्तेमाल न करने की मांग की गई थी। यह संशोधन 84-236 मतो के अंतर से गिरा। पाकिस्तान द्वारा युद्ध में गलत ओर खड़ा होने की दलील देते हुए पो ने कहा कि यदि उनका बस चलता तो वह पाकिस्तान को दिए जाने वाला सारा धन रोक देते। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, अध्यक्ष महोदय, इसके पीछे एक वजह है। पाकिस्तानियों ने ओसामा बिन लादेन को छिपाया और हमें पाकिस्तान के अंदर जाकर उसे निकालना पड़ा। उन्होंने उसे छिपाया और यह बात दुनिया जानती है।

पो ने कहा, हैरानी की बात है कि ओसामा बिन लादेन को छिपाए जाने की घटना के बाद पाकिस्तान में सीआईए के सेक्शन प्रमुख को जहर दे दिया जाता है। वह अमेरिका वापस आ गए। उनका और सीआईए का मानना है कि उन्हें पाकिस्तानी आईएसआई ने जहर दिया। मैं उनसे सहमत हूं। पो ने कहा कि पाकिस्तान हर किसी के साथ खेल रहा है। उन्होंने कहा, हमारा धन लेकर यह आईएसआई के हाथों से होता हुआ अंतत: उस तालिबान और अफगानिस्तान के हाथ में जाता है जो अमेरिकियों की हत्या कर रहे हैं।

अपने संशोधन के लिए सहयोग मांगते हुए कांग्रेस सदस्य रोहराबेचर ने कहा कि पाकिस्तान को अमेरिकी मदद जारी रखने से उस सरकार को मजबूती और बढ़ावा मिलेगा, जिसने अपने ही लोगों के खिलाफ अपराध किए हैं। उन्होंने कहा, तब हम दरअसल एक ऐसी सरकार को धन दे रहे होंगे, जो आतंकवाद और आतंकी संगठनों की मदद से न सिर्फ अपनी जनता का दमन करती है बल्कि अमेरिका और अन्य स्थानों की जनता को खतरे में भी डालती है।

हालांकि अधिकतर सांसदों ने पाकिस्तान को दी जाने वाली मदद में कटौती को लेकर पो और रोहराबेचर का समर्थन नहीं किया। पो के संशोधन का विरोध करते हुए कांग्रेस की सदस्य शीला जैक्सन ली ने कहा कि अमेरिका को यह ध्यान में रखना चाहिए कि पाकिस्तान के पास परमाणु क्षमता है। संशोधनों के विरोध में कांग्रेस सदस्य पी विस्क्लोस्की ने कहा कि निश्चित तौर पर पाकिस्तान के साथ रिश्ते बेहद मुश्किल रहे हैं लेकिन हमें यह भी याद रखना चाहिए कि हम सिर्फ उस देश में आतंकवाद की समस्याओं पर बात नहीं कर रहे...पाकिस्तान के पास परमाणु हथियार और परमाणु क्षमताएं भी हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement