Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका ने उत्तर कोरिया को चेताया, आगे और विध्वंसकारी होगी स्थिति

अमेरिका ने उत्तर कोरिया को चेताया, आगे और विध्वंसकारी होगी स्थिति

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनका देश उत्तर कोरिया के खिलाफ सैन्य विकल्प के लिए पूरी तरह तैयार है। साथ ही उन्होंने आगाह किया कि दोनों देशों के बीच आगे और तनाव बढ़ने की स्थिति में ऐसा करना विध्वंसकारी होगा।

Edited by: India TV News Desk
Published : September 27, 2017 10:39 IST
America warns North Korea, further will be destructive...
America warns North Korea, further will be destructive situation

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनका देश उत्तर कोरिया के खिलाफ सैन्य विकल्प के लिए पूरी तरह तैयार है। साथ ही उन्होंने आगाह किया कि दोनों देशों के बीच आगे और तनाव बढ़ने की स्थिति में ऐसा करना विध्वंसकारी होगा। उत्तर कोरिया ने कहा था कि वह अमेरिका के बमवर्षक विमानों को गिराकर अपनी रक्षा करने के लिए तैयार है। उसके इस बयान के एक दिन बाद अमेरिका के राष्ट्रपति की ओर से यह कड़ी प्रतिक्रिया आई है। इस सप्ताह न्यूयॉर्क में मौजूद रहे उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री रि योंग हो ने ट्रंप पर उनके देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने का आरोप लगाया। (अब इस देश की महिलाएं भी कर सकेंगी ड्राइविंग, हटा प्रतिबंध)

ट्रंप ने देश की यात्रा पर आए स्पेन के प्रधानमंत्री मार्यानो राहॉय के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, हम दूसरे सैन्य विकल्प के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस विकल्प को हम वरीयता नहीं देते लेकिन अगर हम यह विकल्प अपनाते हैं तो यह विध्वंसकारी होगा। मैं आपको बता सकता हूं कि यह उत्तर कोरिया के लिए विध्वंसकारी होगा। अगर हमें सैन्य विकल्प अपनाना पड़ा तो हम अपनाएंगे। एक सवाल का जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन बहुत बुरी तरह व्यवहार कर रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने आरोप लगाया कि वह ऐसी बातें कह रहे हैं जो पहले कभी नहीं कही गईं।

उन्होंने कहा, हम उन बातों का जवाब दे रहे हैं लेकिन यह जवाब है। यह मूल बयान नहीं है, यह जवाब है। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से जैसा वह कह रहे हैं और अगर आप देखें कि उन्होंने पिछली सरकारों से क्या कहा तो आप पाएंगे कि उत्तर कोरिया ऐसी स्थिति है जिससे 25 साल पहले, 20, 15, 10 और पांच साल पहले ही निपटा जाना चाहिए था । तब उससे अधिक आसानी से निपटा जा सकता था।

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement