Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका ने चीन को चेताया, कहा SCS में अपने हितों की रक्षा करने को सक्षम

अमेरिका ने चीन को चेताया, कहा SCS में अपने हितों की रक्षा करने को सक्षम

वाशिंगटन: अमेरिका ने चीन को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि वह दक्षिण चीन सागर में अपने हितों की रक्षा करने के साथ ही एक देश के कब्जे को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र

India TV News Desk
Published on: January 24, 2017 11:49 IST
Sean Spicer- India TV Hindi
Sean Spicer

वाशिंगटन: अमेरिका ने चीन को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि वह दक्षिण चीन सागर में अपने हितों की रक्षा करने के साथ ही एक देश के कब्जे को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र की रक्षा करेगा।

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, मेरा मानना है कि दक्षिण चीन सागर के जो क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में आते हैं और अंतरराष्ट्रीय गतिविधियों में जिनका इस्तेमाल होता है वहां अमेरिका अपने हितों की रक्षा सुनिश्चित करेगा।

उन्होंने कहा, अगर उन द्वीपों का प्रश्न है जो वास्तव में अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में आते हैं और चीन का हिस्सा नहीं हैं तो यह सच है कि हम एक देश के कब्जे को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र की रक्षा करेंगे। वह नामित विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन के हाल ही में दिए गए उस बयान के बारे में बोल रहे थे कि अमेरिका उन द्वीपों तक चीन की पहुंच को रोकेगा जो कि अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में आते हैं। उधर, चीन ने द्वीपों तक पहुंच रोकने के प्रयास पर अमेरिका को युद्ध की धमकी दी है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement