Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. तालिबान के साथ 29 फरवरी को समझौते पर हस्ताक्षर की तैयारी कर रहे हैं: अमेरिका

तालिबान के साथ 29 फरवरी को समझौते पर हस्ताक्षर की तैयारी कर रहे हैं: अमेरिका

अफगानिस्तान में हिंसा कम करने के उद्देश्य से अमेरिका तालिबान के साथ 29 फरवरी को एक करार करने की तैयारी कर रहा है।

Written by: Bhasha
Updated on: February 21, 2020 21:18 IST
Donald Trump- India TV Hindi
Image Source : AP American President Donald Trump

रियाद। अफगानिस्तान में हिंसा कम करने के उद्देश्य से अमेरिका तालिबान के साथ 29 फरवरी को एक करार करने की तैयारी कर रहा है। विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सऊदी अरब के दौरे के बाद जारी एक बयान में उन्होंने कहा, “इस सहमति के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन से, अमेरिका-तालिबान के बीच करार पर दस्तखत की दिशा में आगे बढ़ने की उम्मीद है।” 

नाटो प्रमुख ने अमेरिका और तालिबान के बीच समझौते की प्रशंसा की

नाटो प्रमुख जेन्स स्टोलेनबर्ग ने अमेरिका और तालिबान के बीच ऐतिहासिक समझौते का शुक्रवार को स्वागत करते हुए कहा कि इससे अफगानिस्तान में दीर्घकालिक शांति के संभावित रास्ते खुलेंगे। अमेरिका और तालिबान ने कहा है कि वे 29 फरवरी को समझौते पर दस्तखत करेंगे।

इस समझौते को अफगानिस्तान में जारी संघर्ष में अहम मोड़ माना जा रहा है, जिससे अमेरिका 18 साल बाद अफगानिस्तान से अपने सैनिक वापस बुला सकेगा। नाटो प्रमुख स्टोलेनबर्ग ने कहा,''मैं आज की गई घोषणा का स्वागत करता हूं कि अफगानिस्तान में हिंसा को खत्म करने को लेकर सहमति बन गई है।'' उन्होंने कहा, ''यह हिंसा को खत्म करने और शांति तथा सद्भाव कायम करने की तालिबान की इच्छाशक्ति और क्षमता की कड़ी परीक्षा है।''

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement