Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिकी विदेश मंत्री ने की मैक्सिको, कनाडा के अपने समकक्षों से मुलाकात

अमेरिकी विदेश मंत्री ने की मैक्सिको, कनाडा के अपने समकक्षों से मुलाकात

वाशिंगटन: अमेरिका के नए शीर्ष राजनयिक विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीति संबंधी चिंताओं के बीच मैक्सिको और कनाडा के अपने समकक्षों से मुलाकात की। कनाडा, मैक्सिको और

India TV News Desk
Published on: February 09, 2017 12:02 IST
america foreign minister met his counterpart mexico and...- India TV Hindi
america foreign minister met his counterpart mexico and canada

वाशिंगटन: अमेरिका के नए शीर्ष राजनयिक विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्यापार नीति संबंधी चिंताओं के बीच मैक्सिको और कनाडा के अपने समकक्षों से मुलाकात की। कनाडा, मैक्सिको और अमेरिका मुक्त व्यापार गुट नाफ्टा के सदस्य हैं जिसे ट्रंप ने अमेरिकी नौकरियों के लिए तबाही बताया है और इस पर फिर से विचार करने की बात कही है। नए अमेरिकी नेता ने इस बात पर भी जोर दिया है कि वह अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर जो दीवार बनाने की योजना बना रहे हैं, मैक्सिको उसके लिए संभवत: आयात शुल्क के माध्यम से भुगतान करेगा।

तीनों महाद्वीपीय पड़ोसी देशों के बीच इतने नजदीकी संबंध रहे हैं कि हालिया वर्षों में उनके बीच हुए शिखर सम्मेलनों को टेस अमीगोज (तीन दोस्त) कहा जाता था और टिलरसन का अहम कार्य इन मजबूत संबंधों को बनाए रखना होगा लेकिन खासकर, मैक्सिको दीवार के लिए भुगतान करने की बात से आहत है। कनाडा की विदेश मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने भी साफ कर दिया है कि ओटावा भी शुल्क देने का समर्थन नहीं करता है। उन्होंने विदेश मंत्रालय में बैठक के बाद संवादाता सम्मेलन में कहा कि कनाडा उचित प्रतिक्रिया देगा।

उन्होंने कहा, हमें नहीं पता कि शुल्क की बात पर अमेरिकी का रूख क्या होगा। मैक्सिको के विदेश मंत्री लुइस विडेगरे ने भी पूर्व में अपने राष्ट्रपति एनरिके पेन्या नीटो के विचार को दोहराते हुए कहा था कि मैक्सिको कभी दीवार के लिए भुगतान नहीं करेगा और इस पर कोई बातचीत नहीं की जा सकती। उनकी अमेरिकी यात्रा की पहले औपचारिक घोषणा नहीं की गई थी। लुइस ने जाने से पहले स्पेनिश बोलने वाले पत्रकारों से कहा, बैठक अच्छी थी।

उन्होंने कहा, हम भविष्य में और मुलाकातें करने के लिए सहमत हुए हैं और अगली मुलाकात मैक्सिको में होगी। इसलिए विदेश मंत्री टिलरसन आगामी सप्ताहों में मैक्सिको की यात्रा करेंगे। बहरहाल अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से ऐसी किसी यात्री की कोई पुष्टि नहीं की गई है और अमेरिकी अधिकारियों ने कनाडा और मैक्सिको के अधिकारियों के साथ हुई बैठक के नतीजों के संबंध में भी कोई जानकारी नहीं दी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement