Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. शिकागो: डेस प्लेन्स की एक इमारत में लगी भीषण आग, मां समेत 4 बच्चियों की मौत

शिकागो: डेस प्लेन्स की एक इमारत में लगी भीषण आग, मां समेत 4 बच्चियों की मौत

शिकागो के उपनगर डेस प्लेन्स में घर में आग लगने से एक महिला और उनकी 4 बेटियों की मौत हो गई।

Reported by: Bhasha
Published : January 28, 2021 13:24 IST
शिकागो: डेस प्लेन्स की...
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE शिकागो: डेस प्लेन्स की एक इमारत में लगी भीषण आग, मां समेत 4 बच्चियों की मौत

डेस प्लेन्स (अमेरिका): शिकागो के उपनगर डेस प्लेन्स में घर में आग लगने से एक महिला और उनकी 4 बेटियों की मौत हो गई। शहर के अग्निशमन विभाग के प्रमुख ने यह जाकनारी दी। कुक काउंटी के चिकित्सा परीक्षक कार्यालय और अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि दो मंजिला इमारत में आग लगने से 25 वर्षीय महिला सिटाली जामियोदो और उनकी चार छोटी-छोटी बच्चियों की मौत हो गई। सबसे बड़ी बच्ची की उम्र छह साल जबकि सबसे छोटी की एक साल थी।

बच्चियों के पिता घटना के समय घर पर नहीं थे। घटनास्थल पर मौजूद डेस प्लेन्स के अग्निशमन विभाग के प्रमुख डेनियल एंडरसन ने कहा, ‘‘यह बेहद दुख भरा और बुरा दिन है।’’ अभी तक आग लगने के पीछे की वजह की जानकारी नहीं मिली है। इसी इमारत में रहनेवाले 52 वर्षीय एक व्यक्ति पाबेल मारेरो ने कहा कि वह अपने बिस्तर पर लेटे थे तभी उन्हें धुएं का अहसास हुआ। इसके बाद एक व्यक्ति ने उनके दरवाजे पर आकर जल्दी इमारत से बाहर निकल जाने की सलाह दी।

मारेरो ने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर तुरंत पहुंची थी, लेकिन ऊपरी मंजिल पर जाने में दिक्कत हुई क्योंकि दरवाजा बंद था।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement