Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. पाकिस्तान को मिलने वाली मदद पर कड़ी शर्तें लगा सकता है अमेरिका

पाकिस्तान को मिलने वाली मदद पर कड़ी शर्तें लगा सकता है अमेरिका

अमेरिकी संसद का एक शीर्ष पैनल एक प्रस्ताव पर विचार करले वाला है जो पाकिस्तान को दी जानी वाली असैन्य एवं सैन्य सहायता पर कड़ी शर्तें लगा सकता है।

Edited by: India TV News Desk
Published : July 13, 2017 13:33 IST
America can put tight conditions on Pakistan help
America can put tight conditions on Pakistan help

वाशिंगटन: अमेरिकी संसद का एक शीर्ष पैनल एक प्रस्ताव पर विचार करले वाला है जो पाकिस्तान को दी जानी वाली असैन्य एवं सैन्य सहायता पर कड़ी शर्तें लगा सकता है। वह ऐसी सहायता मिलने की स्थिति में इस्लामाबाद पर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में संतोषजनक प्रगति दिखाने की शर्त लगा सकता है। हाउस एप्रोप्रिएशन कमेटी ने आज देर दिन में 2018 स्टेट एंड फॉरेन ऑपरेशंस एप्रोप्रिएशंस मसौदा विधेयक पर विचार करेगी जिसमें पाकिस्तान के लिए कड़ी भाषा का प्रयोग किया गया है। इस विधेयक के तहत कुल 47.4 अरब डॉलर राशि का प्रावधान है। (अंटार्कटिका से अलग हुआ बड़ा हिमखंड, दुनिया पर मंडराया खतरा)

कमेटी के अध्यक्ष रोडने फ्रेलिंगुयसेन ने कहा, उत्तर कोरिया के हालिया मिसाइल परीक्षण जैसी अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों एवं खतरों के मद्देनजर यह अधिक महत्वपूर्ण है कि अमेरिका हमारे देश एवं हमारे सहयोगियों की सुरक्षा और विश्व में स्थिरता सुनिश्चित के राजनयिक एवं वैश्विक प्रयासों को मजबूत बनाने में निवेश करे। उन्होंने कहा, इस विधेयक के तहत उन कार्यों के लिए वित्तीय मदद दिए जाने की बात की गई है जहां इसकी सर्वाधिक आवश्यकता है।

हाउस एप्रोप्रिएशंस कमेटी के सदस्यों को वितरित किए गए इस मसौदा प्रस्ताव में कहा गया है कि पाकिस्तान सरकार की मदद करने के लिए फॉरेन मिलिट्री फाइनेंसिंग प्रोग्राम, इकनॉमिक सपोर्ट फंड और इंटरनेशनल नार्कोटिक्स कंट्रोल एंड लॉ इनफोर्समेंट के तहत इस कानून द्वारा मुहैया कराया जाने वाला कोई भी फंड तब तक नहीं दिया जाएगा, जब तक विदेश मंत्री यह सत्यापित नहीं करता और समिति को यह नहीं बताता कि इस्लामाबाद आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कदम उठा रहा है। विदेश मंत्री को यह भी सत्यापित करने की आवश्कयता होगी कि पाकिस्तान अमेरिका या अफगानिस्तान में गठबंधन बलों के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों को समर्थन नहीं दे रहा है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement