वाशिंगटन: गुरुवार को अमेरिका ने ईरान पर नए प्रतिबंध लगाने के लिए कहा है। इस मामले में अमेरिकी वित्त विभाग का कहना है कि अमेरिका पर साइबर हमलों के लिए ईरान के लिए जिम्मेदार इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) का समर्थन कर रहे लोगों और 11 इकाइयों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। एक समाचार एजेंसी के रिपोर्ट के मुताबिक वित्त विभाग की ओर से जारी बयान के हवाले से बताया कि आईआरजीसी के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम का समर्थन कर रही एक इकाई, यूक्रेन की दो इकाइयों और अमेरिका की वित्तीय प्रणाली के खिलाफ साइबर हमले करने के लिए ईरान के दो नेटवर्को पर भी प्रतिबंध लगाए गए।
अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीवन मुचिन ने जारी बयान में कहा, "वित्त विभाग ईरान की उकसावे वाली गतिविधियों के खिलाफ कड़े कदम उठाना जारी रखेगा।" वित्त विभाग इन इकाइयों और लोगों की सभी परिसंपत्तियों को फ्रीज करेगा।