Thursday, November 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका का इस वर्ष अफगानिस्तान से IS को खत्म करने का लक्ष्य

अमेरिका का इस वर्ष अफगानिस्तान से IS को खत्म करने का लक्ष्य

खूंखार आतंकवादी संगठन आईएस पर मदर ऑफ ऑल बम गिराने के बाद अमेरिकी सेना का सीरिया और इराक से और आतंकवादियों के यहां पहुंचने से पहले अफगानिस्तान में आईएस के खात्मे का लक्ष्य है।

India TV News Desk
Published : May 02, 2017 13:18 IST
america aims to eliminate IS from afghanistan this year- India TV Hindi
america aims to eliminate IS from afghanistan this year

वाशिंगटन: खूंखार आतंकवादी संगठन आईएस पर मदर ऑफ ऑल बम गिराने के बाद अमेरिकी सेना का सीरिया और इराक से और आतंकवादियों के यहां पहुंचने से पहले अफगानिस्तान में आईएस के खात्मे का लक्ष्य है। अमेरिकी और अफगानिस्तान सरकार की सेना वर्ष 2001 से तालिबान आतंकवादियों से मुकाबला कर रही है। आईएस की स्थानीय शाखा जिसे इस्लामिक स्टेट-खुरासन या आईएसआईएस-के नाम से जाना जाता है, उसका पूर्वी अफगानिस्तान गढ़ बन गया है। (कश्मीर मुद्दे पर पाक ने किया तुर्की के राष्ट्रपति के सुझाव का स्वागत)

कई अमेरिकियों ने गत महीने आईएसआईएस-के का नाम उस समय पहली बार सुना था जब अमेरिका ने उसके नांगरहार गढ़ पर मदर ऑफ ऑल बम गिराया था। पेंटागन ने कहा था कि यह युद्ध में इस्तेमाल किया गया अब तक का सबसे बड़ा गैर परमाणु हथियार है। अमेरिका और अफगान सेना ने गत सप्ताह इसके पास ही एक जगह पर हमला किया था। पेंटागन ने कहा कि उसका मानना है कि उसने अभियान के दौरान आईएस-के नेता अब्दुल हसीब को मार गिराया।

अमेरिकी सेना-अफगानिस्तान के प्रवक्ता कैप्टन बिल साल्विन ने कहा कि स्थानीय आईएस आतंकवादियों की संख्या 2,500 से 3,000 थी लेकिन हाल ही के हमलों के बाद उनकी संख्या 800 तक रह गई है। साल्विन ने एएफपी से कहा कि हमारे पास 2017 में उनका खात्मा करने का बहुत अच्छा मौका है। सेना और विश्लेषकों दोनों का यह मानना है कि अगर आईएस आतंकवादियों को इराक और सीरिया से बाहर खदेड़ा गया तो उनके अफगानिस्तान की ओर कूच करने का खतरा पैदा हो जाएगा।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement