वाशिंगटन: अमेरिका में डाउग जॉन्स अलाबामा राज्य से सीनेट की सीट पर 25 साल बाद जीत दर्ज करने वाले पहले डेमोक्रेट नेता बन गए हैं। उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन वाले उम्मीदवार रॉय मूर को हरा कर यह जीत दर्ज की। मूर को चुनाव अभियान में किशोरों के साथ यौन दुर्व्यवहार के आरोपों का सामना करना पड़ा। (...जब जापान के स्कूल में जा गिरी अमेरिकी सैन्य हेलीकॉप्टर की खिड़की )
मूर की हार डोनाल्ड ट्रंप के लिए राजनीतिक तौर पर एक झटका है। ट्रंप ने अलाबामा से रिपब्लिकन सदस्य के लिए प्रचार किया था। मूर पर आरोप लगने के बाद ज्यादातर राष्ट्रीय रिपब्लिकन नेताओं ने उनसे दूरी बना ली थी लेकिन ट्रंप ट्वीट और सार्वजनिक बयानों के जरिए उनके समर्थन में खड़े थे।
जॉन्स को 49.92 फीसदी वोट मिले और मूर को 48.38 फीसदी वोट मिले। जॉन्स (63) ने ट्वीट कर कहा, ‘‘शुक्रिया अलाबामा।’’ सीनेट के नए सदस्य जॉन्स अगले साल शपथ लेंगे। पिछली चौथी शताब्दी में यह पहली बार है कि रिपब्लिकन पार्टी के गढ़ माने जाने वाले अलाबामा में कोई डेमोक्रेट जीता है।