Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. AIR POLLUTION: कनाडा में अलर्ट जारी

AIR POLLUTION: कनाडा में अलर्ट जारी

कनाडा के सरकारी अधिकारियों ने दक्षिण-पश्चिमी ओंटारियो के कुछ हिस्सों में उच्च वायु प्रदूषण की चेतावनी जारी की है।

India TV News Desk
Updated : June 12, 2016 17:04 IST
air pollution
air pollution

टोरंटो: कनाडा के सरकारी अधिकारियों ने दक्षिण-पश्चिमी ओंटारियो के कुछ हिस्सों में उच्च वायु प्रदूषण की चेतावनी जारी की है। एक समाचार एंजेसी की रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा के पर्यावरण और ओंटारियो के पर्यावरण मंत्रालय ने विंडसर, एसेक्स और चैथम-केंट क्षेत्रों के लिए एक विशेष बयान जारी कर उच्च वायु प्रदूषण की चेतावनी जारी की।

बयान के मुताबिक, "हवा की गुणवत्ता से संबंधित विशेष बयान इसकी खराब स्थिति के कारण जारी किया गया है। उक्त क्षेत्रों में ओजोन के बढ़ते स्तर के कारण गर्मी व तेज धूप की स्थिति बन सकती है।" अधिकारियों ने कहा कि इन इलाकों में रहने वाले लोगों को खांसी, गले में जलन, सिर दर्द और सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

बयान के मुताबिक, "हृदय रोगों या अस्थमा सहित फेफड़ों से संबंधित अन्य बीमारियों से पीड़ित बच्चों और बुजुर्गो को इस जोखिम का अधिक सामना करना पड़ सकता है।" उन्होंने सलाह दी है कि प्रदूषण के उच्च स्तरों के दौरान लोगों वाहनों से निकलने वाले धुएं के बीच सांस लेने से बचें और गर्मी उत्पन्न करने वाली गतिविधियों से दूर रहें।

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement