Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. जानिए, आखिर फेसबुक के कमेंट पढने में क्यों वायरल हो गई महिला की ये फोटो?

जानिए, आखिर फेसबुक के कमेंट पढने में क्यों वायरल हो गई महिला की ये फोटो?

अमेरिका में रहने वाली एक मध्य वर्गीय महिला की तस्वीर इस समय ट्विटर में अधिक वायरल हो रहीं हैं। दरअसल बात ये हैं कि यह महिला फेसबुक में मिली फीड्स को प्रिंट करके पढ़ रही थी। उनके हाथ में एक, दो या तीन पेज नहीं बल्कि पूरे 15 पेज थे। जानइए आगे क्या हुआ.

India TV News Desk
Updated : July 13, 2016 18:59 IST
A woman on the subway printed out 15 pages of Facebook...- India TV Hindi
A woman on the subway printed out 15 pages of Facebook posts and is just reading

नई दिल्ली: फेसबुक का प्रचलन तो खूब है। ऐसा कोई नहीं है जिसका अकाउंट न हो। और वह हमेशा चाहे जितना बिजी हो। फिर भी थोड़ा समय अपने फेसबुक में स्टेट्स चेक करने के लिए निकाल ही लेते है। लेकिन हम आपको अपनी खबर में एक ऐसी महिला के बारें में बता रहे है।

ये भी पढ़े-

जो अपने स्मार्ट फोन पर मिली फीड्स को न पढ़के उसके प्रिंट निकाल कर पढ़ रही हैं। जी हां यकीन नहीं हुआ कि आज के समय में स्मार्ट फोन का समय़ है। कहां कोई प्रिंट आउट निकाल कर पढ़े। तो हम आपको बता दे। जिसका फोटो अव वायरल भी हो चुकी है। जानिए आखिर पूरा वाक्या क्या हैं।

अमेरिका में रहने वाली एक मध्य वर्गीय महिला की तस्वीर इस समय ट्विटर में अधिक वायरल हो रहीं हैं। दरअसल बात ये हैं कि यह महिला फेसबुक में मिली फीड्स को प्रिंट करके पढ़ रही थी। उनके हाथ में एक, दो या तीन पेज नहीं बल्कि पूरे 15 पेज थे। जिसे अच्छी तरह से स्टेपल किया हुआ था। जिसे वह बहुत ही गंभीरता से पढ़ रही थी। वह हाल में ही सबवे से सफर कर रही थी।

यह महिला सभी के लिए एक खबर से बन गई थी, क्योंकि आज के समय में कोई प्रिंट निकाल कर नहीं पढता हैं। इस महिला की यह तस्वीर न्यूयार्क में रहने वाली एलेक्स स्टिनमैन से ट्विटर में शेयर की।

इस शेयर के कारण अभी तक 26 हजार लाइक और कम से कम 20 हजार रिट्विट्स किया गया हैं। जिसका संख्या लगातार बढती ही जा रही हैं। जोकि वायरल हो चुकी है।

देखे ट्विटर में क्या किया शेयर

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement