Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. उत्तर कोरिया के खतरे से निपटने के लिए अमेरिका ने बनाई एक विशेष इकाई

उत्तर कोरिया के खतरे से निपटने के लिए अमेरिका ने बनाई एक विशेष इकाई

अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए ने उत्तर कोरिया की ओर से संभावित परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल खतरे पर नजर रखने के लिए एक विशेष इकाई का गठन किया है।

India TV News Desk
Published : May 11, 2017 12:20 IST
a special unit created by the US to deal with the threat of...
a special unit created by the US to deal with the threat of North Korea

वाशिंगटन: अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए ने उत्तर कोरिया की ओर से संभावित परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल खतरे पर नजर रखने के लिए एक विशेष इकाई का गठन किया है। सीआईए निदेशक माइक पोम्पियो ने कल कहा कि उत्तर कोरिया शासन की ओर से पेश की जा रही चुनौतियों से निपटने में कोरिया मिशन सेंटर एजेंसी की सामग्री संसाधन, क्षमताओं और प्राधिकारियों का उपयोग करेगा। (ट्रंप ने की दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति से बात, वाशिंगटन आने के लिए आमंत्रित किया)

उन्होंने कहा, कोरिया मिशन सेंटर की स्थापना करने से उत्तर कोरिया की तरफ से अमेरिका और उसके सहयोगियों के लिए उत्पन्न हो रहे गंभीर खतरों से निपटने में सीआईए के प्रयासों को अधिक उद्देश्यपूर्ण रूप से एकीकृत करने में मदद मिलेगी।

एक अधिकारिक प्रेस विग्यप्ति में कहा गया है कि सीआईए के अभियानों से जुड़े एक अनुभवी अधिकारी को कोरिया मामलों पर नजर रखने के लिए नया सहायक निदेशक चुना गया है। वह मिशन सेंटर का प्रभारी होगा। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement