Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. कनाडा की सड़क पर कोहराम, टोरंटो में ट्रक ने कई राहगीरों को रौंदा

कनाडा की सड़क पर कोहराम, टोरंटो में ट्रक ने कई राहगीरों को रौंदा

टोरंटो पुलिस के मुताबिक आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस घटना पर अफसोस जाहिर किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि सरकार घटना में प्रभावित लोगों के साथ है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 24, 2018 7:11 IST
9 people dead after van driven into crowd of pedestrians in Toronto
कनाडा की सड़क पर कोहराम, टोरंटो में ट्रक ने कई राहगीरों को रौंदा  

नई दिल्ली: कनाडा के टोरंटो शहर में एक ट्रक ने बीच सड़क कोहराम मचा दिया। ड्राइवर ने पहले तो ट्रक को बेहद ही तेज रफ्तार से दौड़ाया और फिर राहगीरों को कुचलना शुरू कर दिया। घटना में नौ लोगों की मौत हो गई जबकि 16 लोग जख्मी हुए हैं। जैसे ही ट्रक ड्राइवर ने राहगीरों को कुचलना शुरू किया वहां अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए भागने लगे लेकिन ट्रक ड्राइवर भागते हुए लोगों को भी रौंदने लगा।

टोरंटो पुलिस के मुताबिक आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस घटना पर अफसोस जाहिर किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि सरकार घटना में प्रभावित लोगों के साथ है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।

टोरंटो पुलिस ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘घायलों को लगी चोटों के बारे में कोई जानकारी नहीं है, 8-10 राहगीरों के कुचले जाने की आशंका है।“ इसके बाद किये गए अन्य ट्वीट में कहा गया है, ‘‘घायलों की संख्या या उनकी चोट के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।“ पुलिस ने बताया कि अधिकारियों को स्थानीय समयानुसार दोपहर एक बजकर 27 मिनट पर घटनास्थल पर बुलाया गया। उन्होंने हालांकि इस बात का विवरण नहीं दिया कि इस घटना को जानबूझकर अंजाम दिया गया है या नहीं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement