नई दिल्ली: कनाडा के टोरंटो शहर में एक ट्रक ने बीच सड़क कोहराम मचा दिया। ड्राइवर ने पहले तो ट्रक को बेहद ही तेज रफ्तार से दौड़ाया और फिर राहगीरों को कुचलना शुरू कर दिया। घटना में नौ लोगों की मौत हो गई जबकि 16 लोग जख्मी हुए हैं। जैसे ही ट्रक ड्राइवर ने राहगीरों को कुचलना शुरू किया वहां अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए भागने लगे लेकिन ट्रक ड्राइवर भागते हुए लोगों को भी रौंदने लगा।
टोरंटो पुलिस के मुताबिक आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस घटना पर अफसोस जाहिर किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि सरकार घटना में प्रभावित लोगों के साथ है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।
टोरंटो पुलिस ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘घायलों को लगी चोटों के बारे में कोई जानकारी नहीं है, 8-10 राहगीरों के कुचले जाने की आशंका है।“ इसके बाद किये गए अन्य ट्वीट में कहा गया है, ‘‘घायलों की संख्या या उनकी चोट के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।“ पुलिस ने बताया कि अधिकारियों को स्थानीय समयानुसार दोपहर एक बजकर 27 मिनट पर घटनास्थल पर बुलाया गया। उन्होंने हालांकि इस बात का विवरण नहीं दिया कि इस घटना को जानबूझकर अंजाम दिया गया है या नहीं।