Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. क्लिंटन के चुनाव जीतने की 65 फीसदी संभावना: सर्वे

क्लिंटन के चुनाव जीतने की 65 फीसदी संभावना: सर्वे

न्यूयार्क: डेमोक्र्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने की 65 फीसदी संभावना है। एक प्रमुख जनमत सर्वेक्षण वेबसाइट में यह जानकारी देते हुए कहा गया है कि चुनावी आंकड़ों के

Bhasha
Published : November 07, 2016 13:35 IST
hillary clinton- India TV Hindi
hillary clinton

न्यूयार्क: डेमोक्र्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने की 65 फीसदी संभावना है। एक प्रमुख जनमत सर्वेक्षण वेबसाइट में यह जानकारी देते हुए कहा गया है कि चुनावी आंकड़ों के खेल में पिछले दिनों उनके ग्राफ में आयी गिरावट की भरपाई कर ली गयी है और पिछले कुछ दिनों में उन्होंने अपने विरोधी रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर बढ़त बना ली है । 

वेबसाइट फाइव थर्टी एट कहती है कि क्लिंटन के राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीतने की संभावना 65 फीसदी है। उसने अपने चुनावी सर्वेक्षण के आधार पर यह बात कही है । हालांकि यह बढ़त उस 81 फीसदी संभावना से कम है जो ईमेल विवाद के सामने आने से पहले थी। अक्तूबर में एफबीआई के निदेशक जेम्स कोमी ने कांग्रेस को बताया था कि वह क्लिंटन के ईमेल सर्वर के मामले में अतिरिक्त इमेल्स की समीक्षा कर रहे हैं। इससे पूर्व क्लिंटन की जीत की संभावनाओं को 81 फीसदी बताया गया था। 

हिलेरी की जीत की संभावनाएं पहले के मुकाबले कम हुई हैं लेकिन यह अभी भी ट्रंप से अधिक हैं जिनकी संभावना 34.6 फीसदी है। व्हाइट हाउस तक पहुंचने के लिए एक उम्मीदवार को कम से कम 270 इलेक्टोरल वोट की जरूरत है और क्लिंटन के खाते में 291.9 इलेक्टोरल वोट जबकि ट्रंप के खाते में 245.3 इलेक्टोरल वोट जाने की संभावना है। 

चुनावी विश्लक्षण भविष्यवाणी कर रहा है कि क्लिंटन को 48.3 फीसदी लोकप्रिय वोट और ट्रंप को 45.4 फीसदी लोकप्रिय वोट मिल सकते हैं। 

फाइव थर्टी एट के संस्थापक और एडिटर इन चीफ नेट सिल्वर ने एक ब्लाग पोस्ट में कहा है कि यह कहना मुश्किल है कि क्लिंटन को मिलने वाले मतों में इजाफा होगा क्योंकि कोमी ने कल कांग्रेस को बताया कि पूर्व प्रतिनिधि एंथनी वीनर के कम्प्यूटर के ईमेल क्लिंटन के बारे में उनके पूर्व के निष्कर्षो में बदलाव करेंगे।

सिल्वर ने इसके साथ ही कहा कि प्रचार अभियान में पहले के मुकाबले थोड़ा अनुशासित व्यवहार करने के लिए ट्रंप को भी कुछ श्रेय मिलना चाहिए । इसके चलते उन्हें 28 अक्तूबर के बाद से राष्ट्रीय सर्वेक्षणों में करीब दो अंकों की बढ़त मिली है लेकिन पिछले कुछ दिनों में हिलेरी ने तेजी से बढ़त हासिल की है। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement