Sunday, November 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. मेक्सिको जेल में हुए दंगों में 7 पुलिसकर्मियों की मौत

मेक्सिको जेल में हुए दंगों में 7 पुलिसकर्मियों की मौत

पूर्वी मेक्सिको के वेराक्रूज राज्य की एक जेल में इस सप्ताहांत हुए दंगों में करीब सात पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई और कम से कम 10 कैदी घायल हो गए।

Edited by: India TV News Desk
Published on: April 02, 2018 16:06 IST
6 police, another person die during prison riot in Mexico- India TV Hindi
6 police, another person die during prison riot in Mexico

वेराक्रूज: पूर्वी मेक्सिको के वेराक्रूज राज्य की एक जेल में इस सप्ताहांत हुए दंगों में करीब सात पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई और कम से कम 10 कैदी घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पहाड़ी शहर अमालतान डी लॉस रेयेस में स्थित ला टोमा जेल में शनिवार रात लगभग 10 बजे दंगा शुरू हुआ जहां 1,300 कैदियों ने वार्डन और पुलिस प्रमुख को हटाने की मांग की थी। वेराक्रूज के लोक सुरक्षा सचिवालय के दंगा-रोधी दलों के अधिकारियों ने कैदियों पर नियंत्रण के लिए जेल में प्रवेश किया था। (नासा ने किया सुपरसोनिक पैराशूट का सफल परीक्षण, ये होगा फायदा )

राज्य सरकार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि जेल में प्रवेश करते ही कैदियों ने उन्हें वापस खदेड़ने के लिए बढ़ई के औजारों से हमला कर दिया और गद्दों में आग लगा दी। रविवार सुबह छह बजे खत्म हुए इस अभियान में सात पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। बाद में सुरक्षा बल जेल में पूरी तरह नियंत्रण बनाने में कामयाब हो गए।

समाचार बुलेटिन में जले हुए गद्दों से निकलने वाले धुएं के कारण पुलिस अधिकारियों की दम घुटने से मौत की संभावना जताई गई है लेकिन स्टेट अटॉर्नी जनरल के कार्यालय के विशेषज्ञ इनकी मौत के कारणों की जांच करेंगे। इस अभियान में 10 कैदी घायल हो गए। जेल के बाहर खड़े कैदियों के परिजनों को अंदर जाने से रोकने के लिए संघीय पुलिस, मेक्सिको मरीन्स, राज्य पुलिस और सैन्य पुलिस तैनात की गई थी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement