डलास: अमेरिका के शहर डलास में गुरुवार की रात विरोध-प्रदर्शन के दौरान फ़ायरिंग में चार पुलिस अफ़सर मारे गए जबकि 7 अन्य घायल हो गए। डलास के पुलिस चीफ़ डेविड ब्राउन ने बताया कि ये काम निशानेबाज़ों का है जिन्होंने घात लगाकर फ़ायरिंग की जिसमें 11 पुलिस अधिकारी घायल हो गए और बाद में चार की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि ये फायरिंग उस समय हुई जब वे लोग एक संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ कर रहे थे।
अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध ने वार्ताकारों को चेतावनी दी कि उसने इलाके में हर जगह बम लगाए हैं। पुलिस प्रमुख डेविड ब्राउन ने पत्रकारों को बताया, हम जिस संदिग्ध से बातचीत कर रहे थे उसने 45 मिनट तक हम पर गोलीबारी की। उसने हमारे वार्ताकारों को बताया कि अब अंत निकट है और वह हममें से कई लोगों को पुलिस वालों को मार देगा और नुकसान पहुंचाएगा। उसने यह भी कहा कि उसने गैराज और पूरे व्यावसायिक इलाके में सब तरफ बम लगा दिए हैं। उन्होंने कहा, इसलिए हम कोई भी कदम बड़ी सतर्कता के साथ उठा रहे हैं ताकि बातचीत के दौरान डलास के किसी भी नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचे।
इस हफ़्ते लुसिआना और मिनेसोटा में पुलिस फ़ायरिग में हुई मौत के विरोध सैकड़ों लोग यहां जमा हुए थे। मिनेसोटा में बुधवार को पुलिस की गोली से एक व्यक्ति मारा गया था। वह कार में एक महिला और एक बच्ची के साथ था। शूटिंग के बाद इसका वीडियो फ़ेसबुक पर वायरल हो गया था।
इसके एक दिन पहले भी लुसिआना में एक अश्वेत पुलिस फायरिंग में मारा गया था और इसका भी वीडियो वायरल हो गया था।