अमेरिका के शहर ऑरलैंडो के वॉल्ट डिज़नी वर्ल्ड रिज़ोर्ट में मंगलवार को एक मगरमच्छ ने एक दो साल के बच्चों को पानी में खींच लिया था और जब 15 घंटे की खोजबीन के बाद सभी ने उसके मिलने की उम्मीद छोड़ दी तो बच्चे का शव मिल गया वो भी साबूत।
ऑरेंज काउंटी शेरिफ जेरी डेमिंग्स ने बुधवार को बच्चे के शव के मिलने की पुष्टि की।
नेवरास्का के रहने वाले 42 वर्षीय मैथ्यू और 38 वर्षीय मेलिसा ग्रेव्स अपने बेटे लैन ग्रेव्स के साथ यहांतीन दिल की छुट्टी पर आए हुए थे। लैन नो स्विमिंग एरिया में उतरा हुआ था कि तभी मगरमच्छ ने उस पर हमला किया और उसे खींच ले गया। बच्चे के पिता ने उसे बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन बच्चे को मगरमच्छ के जबड़े से नहीं खींच सके।
बच्चे की तलाश फ़ौरन शुरु हो गई थी लेकिन वह नहीं मिला। जब बच्चे के ज़िंदा रहने की उम्मीद ख़त्म हो गई तो 15 घंटे तक चली तलाश रोक दी गई। तलाश के दौरान अधिकारियों ने पांच मगरमच्छों को मारा भी।
बाद में झील से लैन का शव मिला जिसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
डेमिंग्स ने कहा कि लैन का परिवार बहुत दुखी होगा लेकिन उसे तसल्ली बी होगी कि कम से कम शव तो मिल गया वो भी साबुत।