वॉशिंगटन: अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट (IS) के आतंकवादियों को निशाना बनाकर किए गए एक अभियान के दौरान 2 अमेरिकी जवानों की मौत का कारण गलती से चली गोली हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को पीड़ितों की पहचान अमेरिकी सेना के सार्जेट्स जोशुआ रोजर्स (22) और कैमरन थॉमस (23) के रूप में की थी।
जोशुआ रोजर्स। (AP फोेटो)
पेंटागन के प्रवक्ता कैप्टन जेफ डेविस ने मीडिया को बताया, ‘हम 3 घंटे चली भीषण गोलीबारी के प्रारंभ में मारे गए 2 आर्मी रेंजर्स की मौत के कारणों की जांच कर रहे हैं। संभव है कि इन रेंजर्स की मौत गलती से चली गोली के कारण हुई होगी।’ रोजर्स और थॉमस की मौत बुधवार को नांगरहर प्रांत में हुई थी। रक्षा मंत्रालय ने बताया के IS के खिलाफ लड़ाई में अफगान सेना को समर्थन देने के अभियान में एक अन्य अमेरिकी जवान घायल भी हो गया।
कैमरन थॉमस। (AP Photo)
डेविस ने बताया कि अमेरिका और अफगानिस्तान के संयुक्त सैन्य अभियान के निशाने पर अफगानिस्तान में IS कमांडर अब्दुल हासिब था। पेंटागन के मुताबिक, शुरुआती रिपोर्ट से पता चलता है कि अभियान में हासिब और IS के 35 से भी अधिक अन्य लड़ाके मारे गए।