Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अपने इस शौक के चलते 19 साल की लड़की ने 19 करोड़ में बेची वर्जिनिटी

अपने इस शौक के चलते 19 साल की लड़की ने 19 करोड़ में बेची वर्जिनिटी

19 साल की एक अमेरिकी मॉडल ने अपनी सोशल और इकोनॉमिक राइट की खोज के लिए एक ऐसा कदम उठाया जिसे सुनकर आप शायद हैरान हो जाए लेकिन मॉडल गिसेल की नजर में खुद की वर्जिनिटी बेचने के ट्रेंड को आजाद होने और ‘एक सपने को पूरा हो जानें’ की बात कहती है।

Edited by: India TV News Desk
Published : November 21, 2017 13:42 IST
19 year old girl sold her virginity for 19 million
19 year old girl sold her virginity for 19 million

19 साल की एक अमेरिकी मॉडल ने अपनी सोशल और इकोनॉमिक राइट की खोज के लिए एक ऐसा कदम उठाया जिसे सुनकर आप शायद हैरान हो जाए लेकिन मॉडल गिसेल की नजर में खुद की वर्जिनिटी बेचने के ट्रेंड को आजाद होने और ‘एक सपने को पूरा हो जानें’ की बात कहती है। जी हां आप ने सही सुना दरअसल 19 साल की इस अमेरिकी मॉडल ने एक एस्‍कार्ट वेबसाइट की मदद लेकर अपनी वर्जिनिटी को 19 करोड़ रुपए में नीलाम करने का दावा कर सबको हैरान कर दिया। हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि उसकी प्रोफाइल देखकर हॉलीवुड स्‍टार से लेकर अबुधाबी के बिजनेसमैन तक ने उसकी वर्जिनिटी के लिए बोली लगाई और अंत में बिजनेसमैन के आगे हॉलीवुड स्‍टार की रकम छोटी पड़ गई। इस तरह से अमेरिकी मॉडल गिसेल अब अबुधाबी के बिजनेसमैन के साथ घूमने जाएगी। (सऊदी अरब में किए गए ‘तकनीकी रूप से आधुनिक’ साबइर हमले)

अमेरिकी मॉडल ने जर्मन एस्‍कार्ट वेबसाइट का सहारा लेकर अपनी वर्जिनिटी 19 करोड़ में बेची

 दरअसल इस अमेरिकी मॉडल को अपनी जरूरतों को पूरा करने और सपनों को सच करने के लिए वर्जिनिटी बेचने का आइडिया अपनाया जो उसका खुद का था। उसने सुरक्षा के लिए किसी और की सहायता न लेकर जर्मन एस्‍कार्ट वेबसाइट सिंड्रेला एस्‍कार्ट (Cinderella Escorts) की मदद से अपनी वर्जिनिटी को बेचने का विकल्‍प बेहतर लगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उसे इस बात से हैरानी है की उसकी वर्जिनिटी की रकम 2.5 मिलियन यूरो (19 करोड़ रपए) तक पहुंच जाएगी।

गिसेल की नजर में यह उसके एक सपने का पूरा होने जैसा है
19 साल की इस मॉडल का कहना है कि वर्जिनिटी बेचने के उसके इस विचार से कुछ लोग असहमत हो सकते है लेकिन यह मेरा फैसला है और अगर मैं किसी ऐसे व्‍यक्ति के साथ जाना चाहती हूं जो मेरा पहला प्‍यार नहीं है तो यह मेरा व्‍यक्तिगत फैसला हे।

हॉलीवुड स्‍टार पीछे छूटा, अबुधाबी का बिजनेसमैन बोली लगाने में रहा अव्‍वल
गिसेल के लिए हैरान करने वाली बात यह है कि उसकी वर्जिनिटी के लिए जिन लोगों ने बोली में भाग लिया उसमें एक हॉलीवुड स्‍टार भी था जो बोली लगाने में अबुधाबी के बिजनेसमैन से पीछे रह गया। अब गिसेल वर्जिनिटी से मिली इस रकम का उपयोग अपनी स्‍टडी को पूरा करने और घूमने पर खर्च करेंगी। उसका मानना है कि यह आर्थिक और सामाजिक आजादी हासिल करने का एक तरीका है हो सकता है कि इसकी कुछ लोग आलोचना करें लेकिन यह उसकी अपनी जिंदगी और उससे जुड़ा बहुत ही व्‍यक्तिगत फैसला है। दूसरी तरफ जर्मन एस्‍कार्ट वेबसाइट ने कहा है कि कि गिसेल जहां भी संबंधित व्‍यक्ति से मिलने जाएगी उसे पूरा सुरक्षा उपलब्‍ध कराई जाएगी।

गौरतलब है कि सिंड्रेला एस्‍कार्ट (Cinderella Escorts) वेबसाइट उस वक्‍त चर्चा में आई थी जब 2016 में एक 18 साल की रोमानियन मॉडल एलेक्‍जेंड्रा ने अपनी वर्जिनिटी को हांगकांग के एक बिजनेसमैन को बेची थी। इस वेबसाइट को एक 27 साल के युवा बिजनेसमैन जन जाकोबाइलस्‍की चलाते हैं। फोर्ब्‍स पत्रिका में दिए गए उनके एक साक्षात्‍कार के अनुसार वह ऐसे ट्रांजेक्‍शन पर जो उनकी वेबसाइट के माध्‍यम से होता है उस पर 20 फीसदी रकम लाभ के रूप में लेते हैं। उन्‍होंने इस साक्षात्‍कार में इस बात को भी माना था कि वह अपनी वेबसाइट पर ऐसी किसी भी लड़की को बोली में भाग लेने की अनुमति नहीं देते जो परिपक्‍व नहीं हो या जिसे यह नहीं पता हो कि वास्‍तव में वह ऐसा क्‍यों कर रही है ? साथ ही वह अगर मनोवैज्ञानिक रूप से फिट और मजबूत ना हो तो उसे भी अपनी वर्जिनिटी की बोली लगाने की इजाजत सिंड्रेला एस्‍कार्ट  वेबसाइट पर नहीं मिलता है।

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement