Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. कैलिफोर्निया: बस और ट्रक की टक्कर से 13 की मौत, 31 घायल

कैलिफोर्निया: बस और ट्रक की टक्कर से 13 की मौत, 31 घायल

पाम स्पि्रंग्स: दक्षिणी कैलिफोर्निया के एक राजमार्ग पर रविवार सुबह एक पर्यटक बस ने एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी जिसमें 13 लोगों की मौत हो गयी और कम से कम 31 लोग

India TV News Desk
Published : October 24, 2016 11:27 IST
19 peope dead and 31injured in california bus and truck...- India TV Hindi
19 peope dead and 31injured in california bus and truck collision

पाम स्पि्रंग्स: दक्षिणी कैलिफोर्निया के एक राजमार्ग पर रविवार सुबह एक पर्यटक बस ने एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी जिसमें 13 लोगों की मौत हो गयी और कम से कम 31 लोग घायल हो गये। कुछ की हालत गंभीर है। कैलिफोर्निया हाईवे पैट्रोल बॉर्डर डिवीजन के प्रमुख जिम एबेल ने संवाददाताओं को बताया कि बस की रफ्तार ट्रक से कहीं ज्यादा थी। लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि क्या यह अंतरराज्यीय मार्ग 10 पर चल रही थी जो सहारा रेगिस्तान के उत्तर पाम स्पि्रंग्स शहर में है।

एबेल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, बस की रफ्तार का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि ट्रक 15 फीट अंदर तक बस में धंस गया था। एबेल ने बताया कि इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि हादसे की वजह शराब, ड्रग्स था या थकान थी। यह घटना लॉस एंजिलिस से 100 मील की दूरी पर हुई है। बस में सवार अमेरिकी यात्री बस पाम स्पि्रंग्स से 25 मील दक्षिण पूर्व में थर्मल में रेड अर्थ कैसिनो देखकर वापस लॉस एंजिलिस लौट रहे थे। बस चालक की मौत हो गई और ट्रक चालक जख्मी हुआ है।

यात्रियों ने अधिकारियों को बताया कि सुबह पांच बजकर 17 मिनट पर जब यह घटना घटी उस वक्त बस के ज्यादातर यात्री सो रहे थे। अस्पताल विपणन निदेशक रिच रैमहॉफ ने बताया कि पाम स्पि्रंग्स के डिजर्ट रिजनल मेडिकल सेंटर में 14 मरीज भर्ती कराए गए हैं जिसमें से पांच की हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है, तीन लोगों की हालत भी गंभीर हैं और बाकि छह लोगों को मामूली चोट लगी है। ग्यारह घायलों को रैंचों मिराग के एसनहॉवर मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है। नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड के प्रवक्ता एरिक वाइस ने बताया कि बोर्ड ने इस दुर्घटना की जांच के लिए एक टीम को कैलिफोर्निया भेजा है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement