Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. कोलंबिया में विमान हादसा, मेयर के परिवार के 12 लोगों की मौत

कोलंबिया में विमान हादसा, मेयर के परिवार के 12 लोगों की मौत

कोलंबिया में एक विमान हादसे में एक मेयर और उनके परिवार समेत 12 लोगों की मौत हो गई।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 10, 2019 9:05 IST
Plane Crash 
Image Source : PTI / REPRESENTATIVE Plane Crash 

कोलंबिया में एक विमान हादसे में एक मेयर और उनके परिवार समेत 12 लोगों की मौत हो गई। विमानन और आपातकाल सेवाओं ने यह जानकारी दी। अमेरिका निर्मित डगलस डीसी-3 विमान सैन जोस डेल ग्वावीयरे और विलाविसेंसियो के बीच देश के मध्य-पूर्व में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस श्रेणी के विमान का सबसे पहले निर्माण 1930 के दशक में किया गया था। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि विमान में आग लग गई। 

एयरोनॉटिका सिविल विमानन प्राधिकरण ने कहा, ‘‘दुर्भाग्यवश... कोई जीवित नहीं बचा।’’ इसका मलबा विलाविसेंसियो के निकट मिला। मृतकों में तारायरा की मेयर डोरिस विलेगास, उनके पति और बेटी भी शामिल हैं। इस हादसे में विमान के मालिक, पायलट जैमी कार्रिल्लो, सह पायलट जैमी हेरारा और एक विमानन तकनीकविद एलेक्स मोरेनो की भी मौत हो गई। राष्ट्रपति इवान डुक्वे ने पीड़ितों को ट्विटर के जरिए श्रद्धांजलि दी और कहा, ‘‘मेरी संवेदनाएं परिवारों के साथ हैं।’’ 

नागरिक सुरक्षा आपात सेवा के अनुसार हादसे में 12 लोगों की मौत हुई है। निदेशक कर्नल जोर्ज मार्टिनेज ने कहा कि हादसा संभवत: इंजन खराब होने के कारण हुआ। दूसरी ओर एयरोनॉटिका सिविल ने हादसे के कारण के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी और मीडिया से सोशल मीडिया पर मौजूद तस्वीरों को दिखाने में संयम बरतने की अपील की।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement