गुआदलजरा: पश्चिमी मेक्सिको के तटवर्ती क्षेत्र में स्थित रिसॉर्ट मानजानिलो से 12 शव बरामद हुए हैं। इनमें से सात शवों के सिर नहीं हैं और वे क्षत-विक्षत अवस्था में हैं। स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि यह भी देश में मादक पदार्थों से जुड़ी हिंसा की घटनाओं का हिस्सा है।
- कैमरून में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से 6 लोगों की मौत
- अमेरिका के नए विदेश मंत्री ने उठाए कोलंबिया शांति समझौते पर सवाल
यह घटना सबको सकते में डालने वाली है क्योंकि अमेरिकी और अन्य विदेशी पर्यटकों के बीच लोकप्रिय यह क्षेत्र अभी तक हिंसा की घटनाओं से अछूता था। शिहुआत्लान शहर से मानजानिलो रिसॉर्ट तक जाने वाले रास्ते में लावारिस पड़ी एक टैक्सी से शनिवार को सात शव मिले हैं। शहर के पुलिस प्रमुख कार्लोस हेरेदिया का कहना है कि शव क्षत-विक्षत और सड़ चुके थे। मृतकों में एक महिला भी है।
उन्होंने कहा कि वाहन पर शक्तिशाली मादक पदार्थ माफिया जलिस्को न्यू जेनेरेशन की ओर से एक संदेश भी था। कोलिमा प्रांत में, जहां मानजानिलो स्थित है, इस माफिया को हिंसा में तेजी के लिए जिम्मेदार बताया जाता है। कल भी पुलिस को पांच शव मिले थे। उन पर बुरी तरह प्रताडि़त किए जाने के निशान थे और वहां से दो ग्रीन कार्ड मिले थे जिसपर माफिया के हस्ताक्षर थे।