Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. पत्रकार की हत्या के विरोध में 100 पत्रकारों ने किया विरोध प्रदर्शन

पत्रकार की हत्या के विरोध में 100 पत्रकारों ने किया विरोध प्रदर्शन

मेक्सिको सिटी: मेक्सिको के उत्तरी राज्य चिहुआहुआ में बृहस्पतिवार को एक मेक्सिकन संवाददाता को गोली मारे जाने के विरोध में करीब 100 पत्रकारों एवं अभिव्यक्ति का समर्थन करने वालों ने प्रदर्शन किया। मीरोस्लावा ब्रीच ऐसे

India TV News Desk
Published on: March 26, 2017 9:52 IST
100 journalists protest against journalist assault in mexico- India TV Hindi
100 journalists protest against journalist assault in mexico

मेक्सिको सिटी: मेक्सिको के उत्तरी राज्य चिहुआहुआ में बृहस्पतिवार को एक मेक्सिकन संवाददाता को गोली मारे जाने के विरोध में करीब 100 पत्रकारों एवं अभिव्यक्ति का समर्थन करने वालों ने प्रदर्शन किया। मीरोस्लावा ब्रीच ऐसे तीसरे पत्रकार थे जिनकी इस महीने हत्या की गयी। प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन के दौरान अपने हाथ में तख्तियां ले रखी थीं और संवाददाताओं की हत्या सच्चाई को नहीं मार सकती के नारे लगा रहे थे।

ब्रीच ला जोरनाडा अखबार के लिये काम करते थे। ला जोरनाडा के कर्मचारियों के संघ की जुडिथ कैलडेरॉन ने कहा कि उनके सहयोगी हत्या मामले में जांच चाहते हैं। कैलडेरॉन ने कहा कि हत्यारे की पहचान नहीं हो पायी है लेकिन हमले कई दिशाओं से हुए। 19 मार्च को अखबार के स्तंभकार रिकार्डो मोनलुई की खाड़ी तटीय राज्य वेराक्रूज में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी जबकि दो मार्च को गुरेरो राज्य में एक स्वतंत्र पत्रकार सिसीलियो पिनेडा ब्रिटो की हत्या कर दी गयी थी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement