Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. मेक्सिको: सड़क दुर्घटना,10 की मौत

मेक्सिको: सड़क दुर्घटना,10 की मौत

मेक्सिको में एक बस की ट्रैक्टर के साथ टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई और 33 घायल हो गए।

India TV News Desk
Updated : June 25, 2016 9:15 IST
demo pic- India TV Hindi
demo pic

मेक्सिको सिटी: मेक्सिको में एक बस की ट्रैक्टर के साथ टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई और 33 घायल हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक, यह दुर्घटना सुबह 5 बजे हुई, जब बस ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। समाचार एजेंसी के मुताबिक, 10 मृतकों में दो बच्चे भी हैं।

घायलों में 58 वर्षीय बस चालक भी है। यह बस टोरोन से सियुडाड जुआरेज जा रही थी। घायलों में कई की हालत गंभीर बनी हुई है। इन्हें सियुडाड जुआरेज के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मेक्सिको में इस तरह की घटनाएं मेक्सिको में पहले भी हो चुकी है।

मेक्सिको में सड़क दुर्घटना में 9 मरे

मेक्सिको के उत्तर-पूर्वी राज्य टामॉलिपास में एक राजमार्ग पर बस और ट्रैक्टर-टॉली के बीच हुई टक्कर में नौ लोगों की मौत हो थी और 10 घायल हो थे।  एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, अटार्नी जनरल के कार्यालय ने घटना की जानकारी दी थी। इसमें कहा गया था कि इनवामेक्स असेंबली प्लांट के कर्मचारियों को ले जा रही एक बस और अनाज से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली से गुरुवार को रेनोसा-माटामोरोस राजमार्ग पर टकरा गई।

मृतकों में से सिर्फ पांच की पहचान हो पाई थी। एजी कार्यालय ने यह भी बताया कि घायलों की सही संख्या का पता नहीं चल पाया था, हालांकि 18-20 लोगों के घायल होने की बात कही जा रही थी। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, ट्रक का चालक डिवाइडर पार कर विपरीत दिशा की लेन में आ गया, जिससे बस और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement