Wednesday, March 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. पहली बार ट्रंप पर खुलकर बोले जेलेंस्की, कहा-"वे रूस की ‘गलत सूचना’ पर कर रहे हैं भरोसा"

पहली बार ट्रंप पर खुलकर बोले जेलेंस्की, कहा-"वे रूस की ‘गलत सूचना’ पर कर रहे हैं भरोसा"

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ट्रंप की टिप्पणियों से काफी आहत हैं। उन्होंने कहा है कि ट्रंप रूस की गलत सूचना पर भरोसा कर रहे हैं।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Feb 19, 2025 20:23 IST, Updated : Feb 19, 2025 20:23 IST
व्लादिमिर जेलेंस्की, यूक्रेन के राष्ट्रपति।
Image Source : AP व्लादिमिर जेलेंस्की, यूक्रेन के राष्ट्रपति।

कीव: यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की ने पहली बार ट्रंप का नाम लेकर यूक्रेन युद्ध मामले में बड़ी बात कही है। जेलेंस्की ने बुधवार को कहा कि रूस ट्रंप को गलत सूचना दे रहा है और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस द्वारा उपलब्ध कराई गई ‘‘गलत सूचना’’ पर भरोसा कर रहे हैं।

जेलेंस्की का यह बयान ट्रंप की उस टिप्पणी के बाद आया है, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि यूक्रेन के नेता की लोकप्रियता में कमी आई है। ट्रंप ने कहा कि जेलेंस्की की लोकप्रियता रेटिंग चार प्रतिशत है। जेलेंस्की ने यूक्रेन की राजधानी कीव में संवाददाता सम्मेलन के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हमने यह गलत सूचना देखी है। हम समझते हैं कि यह रूस ने फैलाई है।’’

ट्रंप ने यूक्रेन को दिया चुनाव कराने का सुझाव

जेलेंस्की अमेरिकी राष्ट्रपति की टिप्पणी से काफी नाराज हैं। उन्होंने कहा कि ट्रंप ‘‘इस गलत सूचना पर भरोसा कर रहे हैं।’’ ट्रंप ने यह भी सुझाव दिया कि यूक्रेन को यूक्रेनी संविधान के अनुसार चुनाव कराना चाहिए, जो युद्ध और उसके परिणामस्वरूप मार्शल लॉ लागू होने के कारण स्थगित कर दिए गए थे। जेलेंस्की की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई, जब वह यूक्रेन और रूस के लिए अमेरिका के विशेष दूत कीथ केलॉग के साथ कीव में बैठक करने वाले हैं।  (एपी)

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान ने कुर्रम में शुरू किया सबसे बड़ा आतंकरोधी अभियान, लोगों को इलाका खाली करने का निर्देश

 

UNSC में स्थाई सदस्यता के मुद्दे पर भारत की दहाड़, बिना नाम लिए चीन को जमकर रगड़ा

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement