Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. ब्रिटेन के 900 साल पुराने वेस्टमिंस्टर हाल में जेलेंस्की ने दिया भाषण, सुनती रही दुनिया

ब्रिटेन के 900 साल पुराने वेस्टमिंस्टर हाल में जेलेंस्की ने दिया भाषण, सुनती रही दुनिया

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की युद्ध के एक वर्ष होने से पहले ब्रिटेन यात्रा पर लंदन पहुंच गए हैं। वहां उन्होंने ब्रिटेन के 900 साल पुराने वेस्टमिंस्टर हॉल में यूक्रेन में युद्ध के हालात पर बोलना शुरू किया तो सिर्फ ब्रिटिश सांसदों ने ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया उन्हें सुनती रही।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published on: February 08, 2023 21:54 IST
व्लादिमिर जेलेंस्की, यूक्रेन के राष्ट्रपति- India TV Hindi
Image Source : PTI व्लादिमिर जेलेंस्की, यूक्रेन के राष्ट्रपति

नई दिल्ली। यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की युद्ध के एक वर्ष होने से पहले ब्रिटेन यात्रा पर लंदन पहुंच गए हैं। वहां उन्होंने ब्रिटेन के 900 साल पुराने वेस्टमिंस्टर हॉल में यूक्रेन में युद्ध के हालात पर बोलना शुरू किया तो सिर्फ ब्रिटिश सांसदों ने ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया उन्हें सुनती रही। जेलेंस्की ने ब्रिटेन के सांसदों को संबोधित करते हुए रूस के आक्रमण के ‘‘पहले दिन’’ से ही समर्थन देने के लिए ब्रिटिश लोगों का आभार व्यक्त किया। वह और अधिक समर्थन मांगने के लिए अपने देश के बाहर यात्रा पर हैं। जेलेंस्की ने यूक्रेन की सेना का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, ‘‘मैं बहादुर सैनिकों की ओर से यहां आया हूं और आपके सामने खड़ा हूं। मैं आपकी बहादुरी के लिए आपका आभार व्यक्त करता हूं।

लंदन पहले दिन से ही कीव के साथ है।’’ हाउस ऑफ कॉमंस की अध्यक्ष लिंडसे होयले ने कहा कि सांसद इस बात से अभिभूत थे कि जेलेंस्की ने खुद को जोखिम में डालकर संबोधन दिया। अधिक आधुनिक हथियार मांगने की कवायद के तौर पर जेलेंस्की की ब्रिटेन की यात्रा ऐसे वक्त में हुई है जब कीव रूस के आक्रमण के लिए तैयार है। जेलेंस्की के भाषण को सुनने के लिए 900 साल पुराना वेस्टमिंस्टर हॉल सैकड़ों सांसदों और संसदीय कर्मियों से खचाखच भरा रहा। करीब एक साल पहले रूस के हमले के बाद से यह यूक्रेन के बाहर उनकी दूसरी पुष्ट यात्रा है। जेलेंस्की ने दिसंबर में अमेरिका की यात्रा की थी।

पीएम ऋषि सुनक ने जेलेंस्की को लगाया गले

जेलेंस्की ने पश्चिमी देशों के सांसदों को ऐसे भाषण देकर बार-बार अपने देश के लिए समर्थन जुटाया है। यूक्रेनी राष्ट्रपति बुधवार को रॉयल एअर फोर्स के एक विमान से लंदन पहुंचे। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने यूक्रेनी नेता का स्वागत किया और उन्हें गले लगाते हुए एक तस्वीर ट्वीट किया। जेलेंस्की ने इंस्टाग्राम पर कहा, ‘‘यूक्रेन की मदद के लिए सबसे पहले आगे आने वाले देशों में ब्रिटेन भी शामिल था और आज मैं ब्रिटिश लोगों का उनके समर्थन के लिए निजी रूप से आभार जताने के लिए लंदन में हूं।’’ यह यात्रा ऐसे वक्त में हुई है जब ब्रिटेन सरकार ने छह संस्थाओं के खिलाफ नए चरण के प्रतिबिंधों की घोषणा की। ब्रिटेन का कहना है कि इन संस्थाओं ने रूसी सेना को उपकरणों की आपूर्ति की। जेलेंस्की को डर है कि 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमले की बरसी पर रूस कीव पर बड़ा हमला कर सकता है। ऐसे में वह फाइटर जेट और एयर डिफेंस सिस्टम मांगने के लिए ब्रिटेन समेत दुनिया भर से समर्थन जुटा रहे हैं।

यह भी पढ़ें...

यूक्रेन के फौजी और उसकी मासूम बेटी का ये वीडियो कर देगा भावुक, देखें...जब युद्ध से लौटा जवान

रूसी गोलाबारी से यूक्रेन के अस्पताल में लगी भीषण आग, 24 फरवरी को आने वाली है कीव में कयामत

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement