Prigozhin-Putin: वैगनर चीफ येवेगनी प्रिगोझिन की विमान दुर्घटना में मौत हो गई है। उनकी मौत पर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। जहां नाटो देशों का कहना है कि हमले पहले ही कहा था कि पुतिन से भले ही समझौता हो गया हो, लेकिन प्रिगोझिन की मौत हो सकती है। वहीं पुतिन ने भी प्रिगोझिन की मौत पर कहा था कि 'टैलेंटेड था लेकिन गलती कर गया।' इसी बीच प्रिगोझिन की मौत की खबर से वैगनर लड़ाकों में दुख के साथ ही गहरा आक्रोश है। गुस्साए लड़ाकों ने पुतिन को चेतावनी दे डाली है।
प्रिगोझिन की मौत की खबर से वैगनर के लड़ाके काफी गुस्से में हैं। बताया जा रहा है कि प्रिगोझिन ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को उखाड़ फेंकने के लिए प्लान बी तैयार कर लिया था। इस वजह से ही उन्हें मार दिया गया है। वैगनर के लड़ाकों ने पुतिन को प्रिगोझिन की मौत का बदला लेने की चेतावनी दी है। उन्होंने पुतिन को चेताया है कि वो हर हाल ही में प्रिगोझिन की मौत का बदला लेकर रहेंगे। वहीं पहली बार पुतिन ने प्रिगोझिन की मौत पर चुप्पी तोड़ी है। पुतिन ने प्रिगोझिन की मौत पर संवेदनास्वरूप बोलते हुए कहा कि 'प्रिगोझिन टैलेंटेड था, लेकिन गलती कर गया।'उन्होंने कहा कि वे प्रिगोझिन को सन् 1990 के दशक से जानते थे।'
वैगनर लड़ाकों ने जारी किया धमकी भरा वीडियो
प्रिगोझिन की मौत के बाद वैगनर ग्रुप की तरफ से धमकीभरा वीडियो जारी किया गया। इसमें लड़ाकों ने अपने चीफ की मौत का बदला लेने के लिए मॉस्को की तरफ से एक और मार्च की तरफ संकेत दिया है। सदस्यों को यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'वैगनर में अब क्या किया जाएगा, इसे लेकर काफी चर्चा हुई है। हम एक बात कहेंगे - हम शुरू कर रहे हैं, बस हमारा इंतजार करो।' वैगनर सदस्य ने एक टेलीग्राम चैनल पर एक और तख्तापलट की चेतावनी दी। पोस्ट में लिखा है, 'वैगनर के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन की मौत के बारे में अफवाहें हैं। हमें पुतिन के नेतृत्व वाले क्रेमलिन अधिकारियों पर उन्हें मारने की कोशिश करने पर शक है। अगर प्रिगोझिन की मौत की जानकारी की पुष्टि हो जाती है, तो हम मास्को में इंसाफ का दूसरा मार्च करेंगे। इसलिए आपके लिए बेहतर होगा कि वह जीवित रहे।'