Tuesday, April 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. जेलेंस्की ने अमेरिका दौरे से पहले दिया बड़ा बयान, बोले 'समझौते को तैयार लेकिन तय नहीं सुरक्षा गारंटी'

जेलेंस्की ने अमेरिका दौरे से पहले दिया बड़ा बयान, बोले 'समझौते को तैयार लेकिन तय नहीं सुरक्षा गारंटी'

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि यूक्रेन अमेरिका के साथ समझौते के लिए तैयार है, लेकिन सुरक्षा गारंटी पर अभी फैसला होना बाकी है। उन्होंने कहा कि यह समझौता वाशिंगटन में होने वाली वार्ता पर निर्भर करेगा।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Feb 27, 2025 6:37 IST, Updated : Feb 27, 2025 7:08 IST
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की
Image Source : AP यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की

कीव: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि अमेरिका के साथ आर्थिक समझौते की एक रूपरेखा  तैयार है, लेकिन रूस के साथ जंग में कीव के लिए अहम मानी जाने वाली अमेरिकी सुरक्षा गारंटी पर अभी फैसला होना बाकी है। उन्होंने कहा कि पूर्ण समझौता शुक्रवार को वाशिंगटन में होने वाली वार्ता पर निर्भर करेगा। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि जेलेंस्की शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण खनिज सौदे पर हस्ताक्षर करने के लिए अमेरिका आएंगे। 

जेलेंस्की ने क्या कहा?

जेलेंस्की ने कीव में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जिस रूपरेखा समझौते पर सहमति बनी है, वह एक व्यापक समझौते की दिशा में एक प्रारंभिक कदम है, जिस पर यूक्रेन की संसद की मंजूरी की जरूरत होगी। जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन को पहले यह जानना होगा कि अमेरिका अपने निरंतर सैन्य समर्थन के मामले में कहां खड़ा है। उन्होंने कहा कि उन्हें वाशिंगटन की यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्यापक बातचीत की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘‘यह (आर्थिक) समझौता भविष्य की सुरक्षा गारंटी का हिस्सा हो सकता है, लेकिन मैं व्यापक दृष्टिकोण को समझना चाहता हूं।’’ 

'ट्रंप के साथ बातचीत है अहम'

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘यह समझौता या तो बहुत सफल हो सकता है या चुपचाप खत्म हो सकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना ​​है कि सफलता राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हमारी बातचीत पर निर्भर करती है। मैं अमेरिका के साथ समन्वय करना चाहता हूं।’’ उन्होंने कहा कि मुख्य विषय जिस पर वह ट्रंप के साथ चर्चा करना चाहते हैं, वह यह है कि क्या अमेरिका सैन्य सहायता रोकने की योजना बना रहा है और यदि ऐसा है, तो क्या यूक्रेन अमेरिका से सीधे हथियार खरीद पाएगा। वह यह भी जानना चाहते हैं कि क्या यूक्रेन हथियारों की खरीद और निवेश के लिए फ्रीज की गई रूसी परिसंपत्तियों का उपयोग कर सकता है और क्या वाशिंगटन की रूस पर से प्रतिबंध हटाने की योजना है। 

ट्रंप ने रख दी थी शर्त

गौरतलब है कि, पिछले महीने राष्ट्रपति पद संभालने के बाद से ट्रंप ने यूक्रेन को बता दिया कि वह अमेरिका से अरबों डॉलर की मदद के बदले में कुछ चाहते हैं। ‘एसोसिएटेड प्रेस’ ने इस समझौते को देखा है जिसमें कहा गया है कि अमेरिका ‘‘स्थायी शांति स्थापित करने के लिए आवश्यक सुरक्षा गारंटी प्राप्त करने के यूक्रेन के प्रयासों का समर्थन करता है।’’ व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बुधवार को फिर से स्पष्ट किया था कि समझौते को स्वीकार करना जेलेंस्की से ट्रंप की मुलाकात एक आवश्यक शर्त थी। 

यूक्रेन के प्रधानमंत्री ने क्या कहा?

यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस शिमयहाल ने पुष्टि की है कि यूक्रेन और अमेरिका एक व्यापक आर्थिक सौदे को लेकर समझौते पर पहुंच गए हैं जिसमें यूक्रेन के दुर्लभ खनिजों तक अमेरिका की पहुंच शामिल है। उनके अनुसार, समझौते में यूक्रेन के पुनर्निर्माण के लिए एक निवेश कोष की शर्तें और नियम निर्धारित किए गए हैं। (एपी)

यह भी पढ़ें:

अमेरिकी राष्ट्रपति ने शेयर किया ‘ट्रंप गाजा’ का AI जनरेटेड वीडियो, कंटेंट देख मच गया बवाल

अमेरिका के नौसैन्य हवाई अड्डे पर बम हमले के अलर्ट ने मचाई खलबली, कई घंटे तक जूझती रही सेना

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement