Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. इजरायल और हमास को ब्लैकलिस्टेड करने जा रहा UN, बच्चों के साथ किए अपराध पर उठाया कदम

इजरायल और हमास को ब्लैकलिस्टेड करने जा रहा UN, बच्चों के साथ किए अपराध पर उठाया कदम

संयुक्त राष्ट्र ने गाजा में बच्चों की हत्या के लिए इजरायल के साथ ही साथ हमास को भी जिम्मेदार माना है। ऐसे में इजरायल और हमास दोनों को ही काली सूची में डालने का फैसला किया है। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटरेस ने बच्चों के खिलाफ हुए अपराध की सजा देने के लिए यह कदम उठाया है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jun 08, 2024 12:05 IST, Updated : Jun 08, 2024 12:05 IST
गाजा में युद्ध का भयानक मंजर।
Image Source : PTI गाजा में युद्ध का भयानक मंजर।

संयुक्त राष्ट्रः संयुक्त राष्ट्र ने इजरायल और हमास को काली सूची में डालने का फैसला किया है। इससे इजरायल में सबसे ज्यादा खबलबली मच गई है। संयुक्त राष्ट्र ने गाजा में बच्चों के साथ किए जाने वाले अपराध पर इजरायल और हमास के खिलाफ यह कदम उठाने का फैसला किया है। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुटरेस सुरक्षा परिषद को सौंपी जाने वाली अपनी आगामी वार्षिक रिपोर्ट में इजरायल और हमास को सशस्त्र संघर्ष में बच्चों के अधिकारों और सुरक्षा का उल्लंघन करने वालों की सूची में शामिल करेंगे। उन्होंने इसकी जानकारी दे दी है।

पिछले वर्ष की रिपोर्ट की प्रस्तावना के अनुसार, ‘‘बच्चों की हत्या करने और उन्हें अपंग बनाने’’ और ‘‘विद्यालयों, अस्पतालों पर हमलों’’ में शामिल होने पर पक्षकारों को सूची में शामिल किया जाता है। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने संवाददाताओं को बताया कि महासचिव गुटरेस के कार्यालय के प्रमुख कोर्टेने रैट्रे ने संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत गिलाद एर्डन को फोन कर शुक्रवार को बताया कि अगले सप्ताह जब परिषद को रिपोर्ट भेजी जाएगी तो इजरायल को सूची में शामिल किया जाएगा।

इजरायल के साथ हमास पर भी चाबुक

संयुक्त राष्ट्र ने बच्चों पर अपराध करने के लिए इजरायल के साथ ही हमास को भी आड़े हाथों लिया है। हमास ने भी कई बच्चों की निर्मम हत्या की है। वहीं गाजा के हवाई हमलों में काफी संख्या में फिलिस्तीनी बच्चे मारे गए हैं। इजरायल इसके लिए जिम्मेदार है। लिहाजा इजरायल के साथ हमास और फिलस्तीनी इस्लामिक जिहाद को भी सूचीबद्ध किया जा रहा है। यूएन के इस फैसले के खिलाफ इजरायल ने नाराजगी जताते हुए समाचार संगठनों को एक वीडियो भेजा, जिसमें एर्डन कथित तौर पर रैट्रे से बात करते हुए उन्हें डांटते दिख रहे हैं। (एपी) 

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान ने मोदी को बधाई नहीं दी, मगर कहा-हम भारत के साथ चाहते हैं सहयोगात्मक संबंध


अमेरिका के 22 शहरों में मनाया जाएगा नरेन्द्र मोदी की रिकॉर्ड तीसरी बार जीत का जश्न, 9 जून को लेंगे शपथ
 

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement