Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. यूक्रेन के खेरसॉन में जश्न का माहौल, कब्जे के बाद खुद पीछे हटी रूसी सेना, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पूरे देश से खदेड़ने की खाई कसम, देखें VIDEO

यूक्रेन के खेरसॉन में जश्न का माहौल, कब्जे के बाद खुद पीछे हटी रूसी सेना, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पूरे देश से खदेड़ने की खाई कसम, देखें VIDEO

Russia Ukraine Kherson: रूस ने यूक्रेन के खेरसॉन पर कब्जा कर लिया था लेकिन यहां से वो खुद ही पीछे हट गया है। इसके पीछे की वजह में कहा जा रहा है कि उसे यहां हार का सामना करना पड़ रहा था, जिसके बाद उसने ऐसा किया है।

Edited By: Shilpa @Shilpaa30thakur
Published : Nov 13, 2022 19:02 IST, Updated : Nov 13, 2022 23:26 IST
खेरसॉन में मनाया जा रहा जश्न
Image Source : AP खेरसॉन में मनाया जा रहा जश्न

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने खेरसॉन से रूसी सेना के पीछे हटने के बाद उसे अपने देश से पूरी तरह बाहर करने की प्रतिबद्धता जताई है। रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस शहर पर करीब आठ महीने से रूसी सेना का कब्जा था। रूस ने इस बड़े शहर में अपनी मजबूत पकड़ छोड़ दी है। रूस ने जब 24 फरवरी को यूक्रेन पर आक्रमण किया था, तो खेरसॉन सबसे पहले उसके कब्जे में आने वाले स्थानों में एक था। खेरसॉन के निवासियों ने इस घटनाक्रम पर खुशी जताते हुए यूक्रेनी सैनिकों को गले लगा लिया। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने शनिवार रात अपने वीडियो संबोधन में कहा, ‘‘हम रूस-अधिकृत क्षेत्र को मुक्त कराने वाले यूक्रेनी सैनिकों के ऐसे कई और सम्मान होते हुए देखेंगे।’’

खेरसॉन में मनाया जा रहा जश्न

Image Source : AP
खेरसॉन में मनाया जा रहा जश्न

उन्होंने अभी रूस के कब्जे वाले यूक्रेन के कई शहरों और गांवों के लोगों से वादा किया, ‘‘हम किसी को नहीं भूलते; और हम हर क्षेत्र को मुक्त कराएंगे।’’ यूक्रेन द्वारा खेरसॉन को फिर से अपने कब्जे में लेना रूसी सैनिकों के लिए एक बड़ा झटका है।

खेरसॉन में मनाया जा रहा जश्न

Image Source : AP
खेरसॉन में मनाया जा रहा जश्न

यूक्रेन की सेना ने रविवार को खेरसॉन पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली। अधिकारियों ने विस्फोटक उपकरणों को हटाने और शहर में बुनियादी सार्वजनिक सेवाओं को बहाल करने पर विचार-विमर्श शुरू कर दिया है। यूक्रेन के एक अधिकारी ने खेरसॉन की स्थिति को ‘‘एक मानवीय आपदा’’ के रूप में वर्णित किया।

खेरसॉन में मनाया जा रहा जश्न

Image Source : AP
खेरसॉन में मनाया जा रहा जश्न

निवासियों को झेलनी पड़ रहीं दिक्कत

ऐसा बताया जा रहा है कि शहर के बाकी निवासियों के पास बिजली, पानी, दवा और भोजन की कमी है। यूक्रेनी पुलिस ने निवासियों से आठ महीने के कब्जे के दौरान रूसी सेना के सहयोगियों की पहचान करने में मदद करने का आह्वान किया है। रूसी सैनिकों की वापसी के बाद शनिवार को यूक्रेन के पुलिस अधिकारी शहर में वापस लौट आए। यूक्रेन के राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख, इहोर क्लाइमेंको ने शनिवार को फेसबुक पर कहा कि लगभग 200 अधिकारी शहर में काम कर रहे हैं और चौकियों की स्थापना की जा रही है।

खेरसॉन में मनाया जा रहा जश्न

Image Source : AP
खेरसॉन में मनाया जा रहा जश्न

जंग अब भी जारी है- दिमित्रो कुलेबा

इस बीच यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कंबोडिया में कहा, ‘‘हम जमीन पर लड़ाई जीत रहे हैं, लेकिन जंग जारी है।’’ कुलेबा कंबोडिया में दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के संघ (आसियान) के एक सम्मेलन में भाग लेने के लिए गए हुए हैं। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement