Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. भारत को अपने पाले में लेना चाहे हर देश! यूक्रेन ने मांगा साथ, पीएम मोदी को जेलेंस्की ने लिखा खत

भारत को अपने पाले में लेना चाहे हर देश! यूक्रेन ने मांगा साथ, पीएम मोदी को जेलेंस्की ने लिखा खत

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है। जापारोवा ने मंगलवार को एक बैठक के दौरान विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी को यह पत्र सौंपा।

Edited By: Swayam Prakash @swayamniranjan_
Published on: April 12, 2023 14:50 IST
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी - India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

यूक्रेन की प्रथम उप विदेश मंत्री एमिन जापारोवा ने नई दिल्ली में अपने भारतीय वार्ताकारों को कीव की नयी दिल्ली के साथ मजबूत और करीबी संबंध बनाने की इच्छा से अवगत कराया। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है। जापारोवा ने मंगलवार को एक बैठक के दौरान विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी को यह पत्र सौंपा। मंत्रालय ने कहा कि अगले दौर की विदेश कार्यालय स्तर की विचार विमर्श बैठक आपसी सहूलियत के अनुसार किसी तिथि को कीव में आयोजित की जायेगी। 

भारत के साथ मजबूत और करीबी संबंध बनाने की इच्छा

यूक्रेन की प्रथम उप विदेश मंत्री जापारोवा की तीन दिवसीय यात्रा बुधवार को समाप्त हो गई। बता दें कि पिछले साल 24 फरवरी को यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद यूक्रेन से किसी नेता की यह पहली भारत यात्रा है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि यूक्रेन ने दवाओं, चिकित्सा उपकरणों सहित अतिरिक्त मानवीय आपूर्ति का आग्रह किया है। वहीं, विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) संजय वर्मा के साथ बैठक के दौरान यू्क्रेन की प्रथम उप विदेश मंत्री ने प्रस्ताव किया कि यूक्रेन में आधारभूत ढांचे का पुनर्निर्माण भारतीय कंपनियों के लिए एक अवसर हो सकता है। मंत्रालय के बयान के अनुसार, अपनी यात्रा के दौरान जापारोवा ने भारत के साथ मजबूत और करीबी संबंध बनाने की यूक्रेन की इच्छा को रेखांकित किया। इसमें कहा गया है कि जापारोवा की यात्रा दोनों देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देगी। 

कीव में होगी अगली विदेश कार्यालय स्तर की बैठक
लेखी-जापारोवा की बैठक के बारे में विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘आपसी हितों से जुड़े विविध द्विपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करने के अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम राष्ट्रपति जेलेंस्की का पत्र उन्हें सौंपा।’’ वहीं, वर्मा और जापारोवा के बीच बातचीत के बारे में मंत्रालय ने कहा कि आर्थिक, रक्षा, मानवीय सहायता, आपसी हितों से जुड़े वैश्विक मुद्दों सहित द्विपक्षीय एजेंडा शामिल रहा। बयान के अनुसार, उन्होंने (जापारोवा) यू्क्रेन की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी दी और आपसी सहूलियत के अनुसार किसी तिथि को कीव में अगली विदेश कार्यालय स्तर की विचार विमर्श बैठक आयोजित करने पर सहमति व्यक्त की। 

ये भी पढ़ें-

ताइवान को बार-बार आंखें दिखा रहा चीन, सैन्य अभ्यास को बताया ‘‘कड़ी चेतावनी’’

भारत का चुनाव आयोग दुनिया में बना 'भरोसे का ब्रांड'! उज्बेकिस्तान ने जनमत संग्रह के लिए बुलाया
 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement