Highlights
- व्लोदिमीर जेलेंस्की और एलन मस्क की बहस
- ट्विटर पर पोल कराकर लोगों से पूछ रहे सवाल
- एलन मस्क के एक ट्वीट के बाद भड़के जेलेंस्की
Volodymyr Zelenskyy-Elon Musk Fight: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने सोमवार ट्विटर यूजर्स से रूस और यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की योजना पर राय मांगी। जिससे न केवल यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की भड़क गए बल्कि यूक्रेन के लोगों को भी ये पसंद नहीं आया। मस्क ने यूक्रेन के चार कब्जे वाले क्षेत्रों में संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में चुनाव कराए जाने का प्रस्ताव रखा, जिन्हें पिछले हफ्ते रूस ने जनमत संग्रह के बाद खुद में शामिल कर लिया था। यूक्रेन और पश्चिमी देशों ने मतदान को अवैध और जबरदस्ती करार दिया है। ऐसे में मस्क ने कहा कि रूस यूक्रेन से तब ही जाएगा, जब वहां के लोग ऐसा चाहेंगे। उन्होंने ट्विटर पर एक पोल कराया।
जिसके सवाल में उन्होंने लिखा, 'आइए इसे आजमाते हैं: डोनबास और क्रीमिया में रहने वाले लोगों को अपनी मर्जी से तय करना चाहिए कि वे रूस का हिस्सा हैं या फिर यूक्रेन।' इसके ऑप्शन में उन्होंने लिखा, हां या न। इसके बाद सोमवार को मामले में जेलेंस्की ने ट्वीट किया। उन्होंने भी इसमें पोल कराया। अपने सवाल में यूक्रेन के राष्ट्रपति ने पूछा, 'आप कौन से एलन मस्क को ज्यादा पसंद करते हैं? वो जो यूक्रेन का समर्थन करते हैं, या फिर वो जो रूस का समर्थन करते हैं?'
जेलेंस्की के इसी ट्वीट पर फिर एलन मस्क ने रिप्लाई किया। उन्होंने लिखा, 'मैं अभी भी यूक्रेन का बहुत समर्थन करता हूं, लेकिन मुझे विश्वास है कि युद्ध के बड़े पैमाने पर बढ़ने से यूक्रेन और संभवतः दुनिया को बहुत नुकसान होगा।' दोनों को इस तरह के ट्वीट करता देख लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोग जेलेंस्की को सही ठहरा रहे हैं, तो कुछ एलन मस्क को सही बता रहे हैं। इससे पहले भी मस्क यूक्रेन युद्ध को लेकर चर्चा में आए थे। उन्होंने रूस से जंग लड़ रहे इस देश को अपनी सैटेलाइट की मदद से इंटरनेट सेवा देने की बात कही थी।
यूक्रेन के 4 क्षेत्रों को रूस ने खुद में शामिल किया
यूक्रेन के कब्जे वाले हिस्सों के विलय की घोषणा के लिए मॉस्को के भव्य सेंट जॉर्ज हॉल में क्रेमलिन द्वारा आयोजित समारोह में पुतिन ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि इन क्षेत्रों को रूस में शामिल करना “लाखों लोगों की पंसद है“ जिनका रूसी संघ के साथ साझा इतिहास रहा है। दोनेत्स्क, लुहांस्क, खेरसॉन और जापोरिज्जिया को रूस में शामिल करने की घोषणा की गई है।
पुतिन ने कहा, “हम कीव के सत्ताधारियों से शत्रुता को तुरंत समाप्त करने, उस युद्ध को समाप्त करने का आह्वान करते हैं, जिसे उन्होंने 2014 में वापस शुरू किया था। हम उनसे बातचीत दोबारा शुरू करने की अपील करते हैं। हम इसके लिए तैयार हैं।” उन्होंने कहा, 'लेकिन हम दोनेत्स्क, लुहांस्क, खेरसॉन और जापोरिज्जिया में लोगों की पसंद पर चर्चा नहीं करेंगे। रूस उनके साथ विश्वासघात नहीं करेगा।' रूसी राष्ट्रपति ने जो स्पष्ट नहीं किया, वह यह है कि ये नवनिर्मित तथाकथित रूसी क्षेत्र वास्तव में किसका प्रतिनिधित्व करते हैं।
हमले से पहले ही गणराज्य घोषित किया
गौरतलब है कि यूक्रेन पर फरवरी में हमला शुरू करने से एक दिन पहले पुतिन ने डोनबास क्षेत्र के दोनेत्स्क और लुहांस्क को गणराज्य घोषित कर दिया था। मौजूदा समय में यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र के स्थल जापोरिज्जिया के आसपास समेत सभी चार क्षेत्रों में भयंकर लड़ाई जारी है। एक अनुमान के मुताबिक 40 हजार वर्ग मील में फैले यह चारों प्रांत यूक्रेन के कुल क्षेत्रफल का करीब 15 प्रतिशत हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी सैनिकों ने जापोरिज्जिया में आम लोगों के एक काफिले को निशाना बनाकर हमला किया, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई है। रूस ने इसके लिए यूक्रेन को जिम्मेदार ठहराया है।