Monday, March 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. यूक्रेन को मिला UK का साथ, ट्रंप की टिप्पणियों के खिलाफ जेलेंस्की के समर्थन में उतरे ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर

यूक्रेन को मिला UK का साथ, ट्रंप की टिप्पणियों के खिलाफ जेलेंस्की के समर्थन में उतरे ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के समर्थन में खड़े हो गए हैं। कीर स्टार्मर ने ट्रंप की टिप्पणी के खिलाफ जेलेंस्की का समर्थन किया है। उनका कहना है कि युद्ध के दौरान चुनाव नहीं कराकर जेलेंस्की ने नियम और कानून का पालन किया है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Feb 20, 2025 22:06 IST, Updated : Feb 20, 2025 22:06 IST
ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की।
Image Source : AP ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की।

लंदन: रूस-यूक्रेन युद्ध मामले में कीव के प्रति बदले अमेरिका और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नजरिये के खिलाफ ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर जेलेंस्की के समर्थन में उतर आए हैं। पीएम कीर स्टार्मर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यूक्रेनी राष्ट्रपति को “तानाशाह” कहे जाने के तुरंत बाद एक फोन कॉल में यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की को समर्थन की पेशकश की। ट्रंप की यह टिप्पणी रूस के साथ संघर्ष से निपटने के उनके तरीके की आलोचनाओं के बाद आई थी।

ट्रंप की टिप्पणी के बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री के आवास व कार्यालय ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ की ओर से बुधवार रात को जारी बयान में कहा गया, “प्रधानमंत्री (स्टार्मर) ने यूक्रेन के लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित नेता के रूप में राष्ट्रपति जेलेंस्की के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया और कहा कि युद्ध के दौरान चुनावों को स्थगित करना पूरी तरह से उचित था, जैसा कि ब्रिटेन ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान किया था।”

मई 2024 में जेलेंस्की का कार्यकाल हो गया था खत्म

जेलेंस्की का पांच साल का कार्यकाल पिछले साल मई में समाप्त हो गया था, लेकिन रूस के साथ देश में चल रहे संघर्ष के बीच घोषित मार्शल लॉ के तहत चुनाव स्थगित हैं। डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा, “प्रधानमंत्री ने यूक्रेन में स्थायी शांति स्थापित करने के लिए अमेरिका के नेतृत्व वाले प्रयासों के प्रति अपना समर्थन दोहराया, जिससे रूस को भविष्य में किसी भी आक्रमण से रोका जा सके।” यह बयान आने वाले दिनों में ट्रंप के साथ वार्ता के लिए स्टार्मर की वाशिंगटन यात्रा से पहले आया है। (भाषा)

यह भी पढ़ें

G-20 Summit: जोहान्सबर्ग में सिंगापुर और ब्राजील के समकक्षों से मिले जयशंकर, कई मुद्दों पर हुई बात

 

सिंगापुर में नये कानून के तहत भारतीय मूल के व्यक्ति को राहत, मौत की सजा पर लगी रोक

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement