Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. यूक्रेन पर 90 से अधिक मिसाइलों और 100 ड्रोन से हमला, अब पुतिन ने हाईपरसोनिक मिसाइल दागने की दी धमकी

यूक्रेन पर 90 से अधिक मिसाइलों और 100 ड्रोन से हमला, अब पुतिन ने हाईपरसोनिक मिसाइल दागने की दी धमकी

अमेरिका की ओर से यूक्रेन को विदेशी हथियारों के रूस के खिलाफ इस्तेमाल की इजाजत देने के बाद से ही कीव के खिलाफ हमले बढ़ गए हैं। रूस लगातार कीव पर ड्रोन और मिसाइलें बरसा रहा है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Nov 29, 2024 6:56 IST, Updated : Nov 29, 2024 6:56 IST
यूक्रेन पर रूसी हमले का एक दृश्य।
Image Source : AP यूक्रेन पर रूसी हमले का एक दृश्य।

कीवः अमेरिकी और ब्रिटिश हथियारों से मॉस्को पर हमले के बाद से ही रूसी राष्ट्रपति पुतिन के सब्र का बांध टूट चुका है। अब उनके निर्देश पर रूसी सेना कीव में तबाही मचा रही है। बुधवार को यूक्रेन पर 90 से ज्यादा मिसाइल और 100 ड्रोन दागे गए। इससे यूक्रेन दहल उठा। इतना ही नहीं, पुतिन ने अब यूक्रेन पर हाईपरसोनिक मिसाइल से हमले की धमकी जारी की है। 

इस बीच कीव ने भी बताया कि रूस ने बैराज के दौरान 90 से अधिक मिसाइलें और लगभग 100 ड्रोन दागे। क्रेमलिन प्रमुख ने कीव पर इस हमले को पश्चिमी देशों की मिसाइलों के साथ अपने क्षेत्र पर यूक्रेनी हमलों का "जवाब" बताया। 

रूसी हमले में यूक्रेन का ऊर्जा ग्रिड नेष्ट

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को रूस की नई हाईपरसोनिक मिसाइल के साथ कीव में "निर्णय लेने वाले केंद्रों" पर हमला करने की धमकी के कुछ घंटों बाद मास्को ने एक हमले में यूक्रेन की ऊर्जा ग्रिड को नष्ट कर दिया, जिससे दस लाख लोग बिजली से वंचित हो गए। बता दें कि लगभग तीन साल से चल रहे युद्ध में हाल के दिनों में और तेजी देखी गई है। अमेरिका में जनवरी में डोनाल्ड ट्रम्प के पदभार संभालने से पहले यूक्रेन ने पश्चिमी देशों से नए हथियार हासिल किए हैं। साथ ही उसने पहली बार विदेशी हथियारों से रूस को निशाना बनाया है। इसके बाद से  दोनों पक्षों ने नए हथियार तैनात किए हैं।

पुतिन ने हायीपरसोनिक मिसाइल का जिक्र करते हुए कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हम कीव सहित सैन्य, सैन्य-औद्योगिक या निर्णय लेने वाले केंद्रों के खिलाफ ओरेशनिक के इस्तेमाल से इनकार नहीं करते हैं।"(इनपुट एएफपी)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement