Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. रूस के भीषण मिसाइल हमलों से फिर दहला यूक्रेन, राजधानी कीव में बज रहे डरावने सायरन

रूस के भीषण मिसाइल हमलों से फिर दहला यूक्रेन, राजधानी कीव में बज रहे डरावने सायरन

रूस नए वर्ष में यूक्रेन पर हमले को लगातार तेज करता जा रहा है। अब से थोड़ी देर पहले रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर मिसाइलों से भीषण हमला किया है। रूसी सेना के इस मिसाइल हमले से कीव में हाहाकर मच गया है। यूक्रेन की राजधानी कीव में शनिवार सुबह भी कई सिलसिलेवार धमाकों की आवाज सुनी गई थी।

Written By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published on: January 14, 2023 15:16 IST
रूस के मिसाइल हमले से तबाह यूक्रेन की राजधानी कीव- India TV Hindi
Image Source : FILE रूस के मिसाइल हमले से तबाह यूक्रेन की राजधानी कीव

Russia-Ukraine War: रूस नए वर्ष में यूक्रेन पर हमले को लगातार तेज करता जा रहा है। अब से थोड़ी देर पहले रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर मिसाइलों से भीषण हमला किया है। रूसी सेना के इस मिसाइल हमले से कीव में हाहाकर मच गया है। यूक्रेन की राजधानी कीव में शनिवार सुबह भी कई सिलसिलेवार धमाकों की आवाज सुनी गई थी। इसके बाद कीव में हवाई हमले के सायरन बजने लगे। यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के उप प्रमुख किरिलो ताइमोशेन्को ने टेलीग्राम पर कहा कि राजधानी में महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे पर मिसाइल हमला किया जा रहा है। इससे यूक्रेन में अफरातफरी मच गई है।

कीव के मेयर विताली क्लित्स्को ने कहा, ‘‘धमाकों की आवाज कीव के बाएं किनारे पर स्थित निप्रोवस्की जिले में सुनी गई। राष्ट्रपति के एक वरिष्ठ अधिकारी और अन्य अधिकारियों ने कहा कि रूसी मिसाइल हमले ने शनिवार सुबह कीव में महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया और यूक्रेनी राजधानी के निप्रोवस्की जिले में विस्फोट हुए। रॉयटर्स के पत्रकारों ने कीव में हवाई हमले का सायरन बजने से पहले कीव में सिलसिलेवार धमाकों की आवाज़ सुनी। कीव के अधिकारियों ने निवासियों को बम शेल्टरों में आश्रय लेने के लिए कहा।

घटनास्थल पर पहुंची यूक्रेनी एजेंसियां

रूस के इस भीषण हमले के बाद से लोगों के चीख-पुखार की आवाजें सुनाई दे रही हैं। मिसाइलों ने कई बुनियादी इमारतों को खंडहर बना दिया, जिसमें से आग की लपटें और धुआं उठता दिखाई दे रहा है। राष्ट्रपति कार्यालय के उप प्रमुख किरिलो टिमोशेंको ने कहा, "महत्वपूर्ण बुनियादी सुविधाओं पर मिसाइल हमला किया जा रहा है। अभी हमले से हुए नुकसान का सटीक आकलन नहीं हो सका है। विवरण की जांच की जा रही है। कीव के सैन्य प्रशासन ने कहा कि एक बुनियादी ढांचा प्रभावित हुआ है।

"निप्रोवस्की जिले में विस्फोट होने के बाद सभी एजेंसियां ​​घटनास्थल की ओर जा रही हैं। लोग अपने आश्रयों में रहें!" कीव के मेयर विटाली क्लिट्सको ने टेलीग्राम पर लिखा कि कीव के पश्चिम में होलोसिव्सकी जिले में एक गैर-आवासीय क्षेत्र में एक मिसाइल का मलबा गिरा। रूस अक्टूबर से ही यूक्रेन की महत्वपूर्ण ऊर्जा अवसंरचना पर मिसाइलों और ड्रोनों से हमला कर रहा है, जिसके कारण जाड़े के मौसम में व्यापक ब्लैकआउट और सेंट्रल हीटिंग और बहते पानी में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement