
लंदन: ब्रिटेन के गृह मंत्रालय से जुड़ी एक रिपोर्ट लीक होने के बाद कई हैरान करने वाले खुलासे सामने आए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन को हिंदू राष्ट्रवाद और खालिस्तानी समर्थकों से खतरा है। लीक हुए दस्तावेज में ब्रिटेन में मौजूद 9 तरह के खतरों को शामिल किया गया है। इसमें कहा गया है कि ब्रिटेन को इन खतरों से निपटने की जरूरत है। रिपोर्ट में इस्लामवाद, दक्षिणपंथ और वामपंथ का भी जिक्र है।ब्रिटिश गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में पहली बार हिंदू राष्ट्रवाद और हिंदुत्व को चिंताजनक विचारधारा के रूप में पहचाना गया है।
लेस्टर में हुए दंगों का किया गया जिक्र
हिंदू राष्ट्रवाद को खतरे के रूप में शामिल करने का कारण 2022 में लेस्टर में हुए दंगों को माना गया है। 28 अगस्त को 2022 में हिंदू और दक्षिण एशियाई मूल के ब्रिटिश मुस्लिमों के बीच भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच के बाद झड़पें हुई थीं।
खालिस्तान समर्थकों को लेकर है चिंता
रिपोर्ट में खालिस्तान समर्थकों लेकर चिंता जताई गई है। रिपोर्ट में भारत की विदेश में की जा रही गतिविधियों पर भी चिंता जताई गई है, जिसमें कनाडा और अमेरिका में सिखों के खिलाफ हिंसा में इसके कथित शामिल होने के आरोपों का जिक्र है।
यह भी जानें
इस बीच, ब्रिटेन के गृह कार्यालय सुरक्षा मंत्री डैन जार्विस ने हाउस ऑफ कॉमन्स को बताया कि यह 'पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है कि रिपोर्ट का कौन सा संस्करण लीक हुआ है।' उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि रिपोर्ट के दावे सरकारी नीति का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।
यह भी पढ़ें:
अमेरिका में ट्रंप के आते ही बांग्लादेश में नया बवाल, उठने लगी यूनुस के इस्तीफे की मांग; देश भर में विरोध प्रदर्शन का ऐलानसीरिया में मिला सामूहिक कब्रों का बड़ा जखीरा, निकाले गए 26 से ज्यादा जले हुए शव; मचा हड़कंप