Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. UK Elections: ब्रिटेन की धरती पर आया लेबर पार्टी का तूफान, पूर्व PM लिज ट्रस भी हुईं शिकार

UK Elections: ब्रिटेन की धरती पर आया लेबर पार्टी का तूफान, पूर्व PM लिज ट्रस भी हुईं शिकार

ब्रिटेन में लेबर पार्टी ने आम चुनावों में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए प्रचंड बहुमत हासिल कर लिया है और उसके तूफान में कंजर्वेटिव पार्टी के बड़े-बड़े दिग्गज धराशायी हो गए हैं।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Jul 05, 2024 12:05 IST, Updated : Jul 05, 2024 12:05 IST
Liz Truss Loses, Rishi Sunak, Keir Starmer
Image Source : AP ऋषि सुनक और कियर स्टारमर।

लंदन: ब्रिटेन में 4 जुलाई को हुए आम चुनाव की मतगणना में लेबर पार्टी ने प्रचंड बहुमत हासिल करते हुए जीत दर्ज की है। लेबर पार्टी ने अब तक 400 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज कर ली है और कंजर्वेटिव पार्टी के बड़े-बड़े दिग्गजों की इस चुनाव में हार हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंजर्वेटिव पार्टी की नेता और ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री लिज ट्रस भी साउथ वेस्ट नॉरफॉक सीट से चुनाव हार गई हैं। उन्हें लेबर पार्टी के टेरी जेरमी ने 630 मतों के अंतर से मात दी है।

ऋषि सुनक ने स्वीकार की हार

निवर्तमान प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने हार स्वीकार करते हुए लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर को बधाई दी है। कंजर्वेटिव पार्टी को अपने इतिहास की सबसे बुरी हार का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, ऋषि सुनक अपनी सीट से चुनाव जीत गए हैं। आधिकारिक नतीजों से पता चला है कि लेबर पार्टी ने अगली सरकार बनाने के लिए प्रचंड बहुमत हासिल कर लिया है। शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे तक लेबर पार्टी ने 650 में से 410 सीटें पर जीत हासिल कर ली है।

14 साल बाद गई कंजर्वेटिव सरकार

ब्रिटेन में भारतीय मूल के प्रधानमंत्री सुनक ने उत्तरी इंग्लैंड में रिचमंड एवं नॉर्थलेरटन सीट पर 23,059 वोट के अंतर के साथ दोबारा जीत हासिल की, लेकिन वह देश में 14 साल की सरकार के बाद अपनी पार्टी को दोबारा से जीत हासिल कराने में असफल रहे। सुनक ने कहा, ‘लेबर पार्टी ने यह आम चुनाव जीत लिया है और मैंने सर कीर स्टार्मर को उनकी जीत पर बधाई देने के लिए फोन किया है।’ इस दौरान सुनक के साथ उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति भी मौजूद थीं।

मुझे माफ कर दीजिए: सुनक

सुनक ने कहा, ‘आज शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से सत्ता परिवर्तन होगा और यह ऐसी चीज है जिससे हमें अपने देश की स्थिरता और भविष्य के प्रति विश्वास होना चाहिए।’ निवर्तमान प्रधानमंत्री सुनक ने कहा कि इन परिणामों से सीखने और विचार करने के लिए बहुत कुछ है। ब्रिटेन के आम चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने मतदाताओं से कहा, ‘मुझे माफ कर दीजिए।’

कियर स्टारमर ने जताया आभार

लेबर पार्टी के कियर स्टारमर होलबोर्न एवं सेंट पैनक्रास सीट से जीत गए हैं और वह देश के नए प्रधानमंत्री बन सकते हैं। अब तक के परिणामों में लेबर पार्टी को मिली जीत पर 61 साल के स्टार्मर ने कहा, ‘मैं आपकी आवाज बनूंगा, आपका साथ दूंगा, हर दिन आपके लिए लड़ूंगा। परिवर्तन यहीं से शुरू होता है क्योंकि यह आपका लोकतंत्र है, आपका समुदाय है, आपका भविष्य है। आपने मतदान किया है। अब समय आ गया है कि हम अपना काम करें।’ स्टार्मर ने अपनी पार्टी की जीत के बाद सभी मतदाताओं का आभार जताया।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement