Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. ब्रिटेन में हुई चाकूबाजी में दो बच्चों की मौत, 9 लोग घायल; आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ब्रिटेन में हुई चाकूबाजी में दो बच्चों की मौत, 9 लोग घायल; आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ब्रिटेन में एक डांस क्लास के दौरान चाकू से हमला करने के मामले में दो बच्चों की मौत हो गई है। वहीं इस घटना में 9 लोगों के घायल होने की भी जानकारी सामने आई है।

Edited By: Amar Deep
Published on: July 30, 2024 8:52 IST
चाकूबाजी में दो बच्चों की मौत।- India TV Hindi
Image Source : FILE AP चाकूबाजी में दो बच्चों की मौत।

लंदन: ब्रिटेन के उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड में सोमवार को बच्चों की एक डांस क्लास में चाकू से हमले की घटना सामने आई। इस घटना में में दो बच्चों की मौत हो गई जबकि नौ अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक इस घटना के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की उम्र 17 साल बताई गई है। वहीं आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू भी जब्त कर लिया गया है। इस हादसे पर ब्रिटेन के पीएम ने इस घटना की निंदा की। 

साउथपोर्ट में हुई घटना

लिवरपूल के पास समुद्र तटीय शहर साउथपोर्ट में हुई इस घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसने खून से लथपथ बच्चों को सामुदायिक केंद्र से भागते हुए देखा था। यहां पर छह से 11 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए गायिका टेलर स्विफ्ट थीम पर आधारित नृत्य और योग कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था। वहीं प्रधानमंत्री स्टॉर्मर ने इस घटना की निंदा की है। स्टॉर्मर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘साउथपोर्ट से भयावह और बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। मेरी संवेदनाएं सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं। मैं पुलिस और आपातकालीन सेवाओं को उनकी त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा।’’ 

इलाके से दूर रहने का आग्रह

हादसे के बाद नॉर्थ वेस्ट एम्बुलेंस सर्विस (NWAS) ने कहा कि उनकी तरफ से साउथपोर्ट के हार्ट स्ट्रीट पर कई तरह के संसाधन भेजे हैं। साउथपोर्ट में हुए हमले में कई लोगों समेत बच्चों के भी घायल होने की आशंका है। अधिकारियों ने लोगों से हार्ट स्ट्रीट के आसपास के इलाके से दूर रहने का आग्रह किया है। साथ ही यह भी कहा है कि आम जनता के लिए 'कोई बड़ा खतरा' नहीं है। हालात का आकलन किया जा रहा है। हार्ट स्ट्रीट पर स्थित ब्रिज कैफे के एक कर्मचारी ने मेल ऑनलाइन को बताया, 'हमें बताया गया कि कोई बच्चों पर चाकू से हमला कर रहा है। सब जगह घेराबंदी कर दी गई है, हर चौराहे पर पुलिस की गाड़ियां खड़ी हैं।' (इनपुट- एजेंसी)

यह भी पढ़ें- 

ओलंपिक 2024: भीषण गर्मी और तूफान की आशंका, फ्रांस के मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

'भारत-चीन के नहीं हैं अच्छे संबंध...', दोनों देशों के बीच सीमा विवाद का कैसे निकले हल? जयशंकर ने बताया

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement