Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. तुर्की बना स्वीडन की राह में रोड़ा, NATO की सदस्यता दिलाए जाने के खिलाफ कही ये बात

तुर्की बना स्वीडन की राह में रोड़ा, NATO की सदस्यता दिलाए जाने के खिलाफ कही ये बात

तुर्की स्वीडन को नाटो सदस्य बनाए जाने के खिलाफ खड़ा हो गया है। तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैय्यब एर्दोगन ने नाटो की सिफारिश का खुलकर विरोध किया है। साथ ही स्वीडन को नाटो की सदस्यता के लिए फिलहाल अयोग्य बताया है। साथ ही उसे अपने अंदर सुधार लाने की नसीहत दी है।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published on: July 04, 2023 6:40 IST
रजब तैयब एर्दोगन, तुर्की के राष्ट्रपति - India TV Hindi
Image Source : FILE रजब तैयब एर्दोगन, तुर्की के राष्ट्रपति

उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) का सदस्य बनने जा रहे स्वीडन की राह में तुर्की ने रोड़ा खड़ा कर दिया है। इससे स्वीडन का यह सपना पूरा नहीं हो सकेगा। तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगन ने स्वीडन को नाटो का सदस्य बनाए जाने का विरोध कर दिया है। जबकि नाटो स्वीडन को इसकी सदस्यता देना चाहता है। मगर एर्दोगन किसी भी कीमत पर इसके लिए तैयार नहीं हैं। इससे स्वीडन के अरमानों को फिर एक बार झटका लगा है। काफी समय से नाटो के ज्यादातर देश स्वीडन को इसका सदस्य बनाने जाने की सिफारिश करते आ रहे हैं। 

तुर्की के राष्ट्रपति ने सोमवार को संकेत दिया कि उनका देश उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) में स्वीडन की सदस्यता की पुष्टि करने के लिए तैयार नहीं है। एर्दोगन ने दोहराया कि स्वीडन को अभी और सुधार करने की जरूरत है। कैबिनेट बैठक के बाद एर्दोगन ने पिछले हफ्ते स्वीडन में विरोध-प्रदर्शन के दौरान कुरान की प्रति जलाए जाने की घटना की निंदा की और एक बार फिर इस कृत्य को मुसलमानों के खिलाफ घृणा अपराध बताया।

एर्दोगन ने आतंकवादी संगठनों और इस्लामोफिबिया के खिलाफ लड़ाई को बतया मकसद

एर्दोगन ने कहा, ‘‘हमने यह स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवादी संगठनों और ‘इस्लामोफोबिया’ के खिलाफ दृढ़ लड़ाई ही हमारा आखिरी मकसद है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हर किसी को यह स्वीकार करना होगा कि आतंकवाद का समर्थन करके या आतंकवादियों के लिए जगह बनाकर तुर्की की दोस्ती नहीं जीती जा सकती।’’ तुर्की सैन्य गठबंधन में स्वीडन की सदस्यता को अंतिम मंजूरी देने को टालता रहा है। उसने देश पर इस्लाम विरोधी प्रदर्शनों और उन संगठनों के प्रति बहुत उदार होने का आरोप लगाया है, जिन्हें तुर्की सुरक्षा के लिए खतरा मानता है। इनमें उग्रवादी कुर्द समूह भी शामिल हैं, जिन्होंने तुर्की में दशकों से घातक विद्रोह छेड़ रखा है। (भाषा)

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement