Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के बारे में बयान देकर फंसी ट्रस, बढ़त बना सकते हैं ऋषि सुनक

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के बारे में बयान देकर फंसी ट्रस, बढ़त बना सकते हैं ऋषि सुनक

लिज ट्रस गुरुवार की शाम को पूर्वी इंग्लैंड के नॉरविक में एक कार्यक्रम में पूछे गये सवालों के जवाब दे रही थीं।

Edited By: Vineet Kumar @JournoVineet
Published on: August 26, 2022 21:31 IST
Liz Truss Emmanuel Macron, Liz Truss Emmanuel Macron News, Emmanuel Macron News- India TV Hindi
Image Source : AP ऋषि सुनक, इमैनुएल मैक्रों और लिज ट्रस।

लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दौड़ में पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक से आगे चल रहीं लिज ट्रस फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों के बारे में दिए गए अपने बयान को लेकर शुक्रवार को विवादों में घिर गयीं। विदेश मंत्री ट्रस ने कहा था कि ‘मैक्रों ब्रिटेन के दोस्त हैं या दुश्मन इस बारे में अभी फैसला होना है।’ ट्रस ने यह भी कहा था कि अगर वह प्रधानमंत्री बनती हैं तो मैक्रों के बारे में कोई भी फैसला उनके काम के आधार पर करेंगी, बयानों के आधार पर नहीं।

‘मैं काम को देखकर फैसला करूंगी’

ट्रस गुरुवार की शाम को पूर्वी इंग्लैंड के नॉरविक में एक कार्यक्रम में पूछे गये सवालों के जवाब दे रही थीं। वहीं दूसरी तरफ इसी सवाल के जवाब में सुनक ने कहा कि फ्रांस के राष्ट्रपति ‘दोस्त’ हैं और वह पहले कह चुके हैं कि अगर वह बोरिस जॉनसन के उत्तराधिकारी बनते हैं तो यूरोप के साथ ब्रिटेन के संबंधों को दुरुस्त करना चाहेंगे। ट्रस से पूछा गया था कि क्या फ्रांसीसी राष्ट्रपति ‘दोस्त हैं या दुश्मन हैं?’ इस पर उन्होंने जवाब दिया था, ‘अभी फैसला नहीं हुआ है। अगर मैं प्रधानमंत्री बनती हूं तो मैं उनके बारे में काम देखकर निर्णय लूंगी, बयानों के आधार पर नहीं।’

‘ब्रिटेन बेशक फ्रांस का दोस्त है’
ट्रस के इस बयान के बाद विरोधियों को उन पर हमला करने का मौका मिल गया है। विपक्षी लेबर पार्टी ने ट्रस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके बयान को ब्रिटेन के सबसे करीबी देशों में से एक की बेइज्जती के रूप में देखा जाएगा। ऐसा लगता है कि ट्रस का यह बयान मैक्रों को भी नागवार गुजरा है, लेकिन उन्होंने इस पर बहुत ही सधी हुई प्रतिक्रिया दी। मैक्रों ने कहा, ‘मुझे इस बारे में कोई संदेह नहीं है कि ब्रिटेन फ्रांस का दोस्त है। आप जानते हैं कि हम जटिल दुनिया में रहते हैं।’

पार्टी के भीतर भी हुई ट्रस की आलोचना
मैक्रों ने आगे कहा, ‘अगर हम फ्रांस और ब्रिटेन के लोगों के बीच यह नहीं कह पा रहे कि हम दोस्त हैं या दुश्मन हैं तो तटस्थ शब्द नहीं बोला जाएगा। तब हम गंभीर समस्या की ओर बढ़ रहे हैं। इसलिए मैं ब्रिटिश लोगों को, ब्रिटेन को मित्रवत, मजबूत और सहयोगी राष्ट्र बोलता हूं, भले ही इसके नेता कोई भी हों।’ ट्रस की पार्टी के सदस्यों ने भी सोशल मीडिया पर उनके बयान की आलोचना की। पूर्व विदेश मंत्री एलिस्टेयर बर्ट ने कहा कि ट्रस ने गंभीर चूक की है और उन्हें अधिक कूटनीतिक रुख रखना चाहिए।

Liz Truss Emmanuel Macron, Liz Truss Emmanuel Macron News, Emmanuel Macron News

Image Source : PTI
ऋषि सुनक और लिज ट्रस के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद बढ़ती जा रही है।

ऋषि सुनक के लिए मौका है ट्रस का बयान!
वहीं, जानकारों का मानना है कि ट्रस का यह एक बयान ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने के उनके सारे अरमानों पर पानी फेर सकता है। बता दें कि ट्रस तमाम ओपिनियन पोल्स में सुनक से काफी आगे चल रही हैं और उनका ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री बनना अब तक लगभग तय माना जा रहा था। हालांकि मैक्रों को लेकर दिया गया यह बयान उनके चुनावी कैंपेन पर कितना भारी पड़ता है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement