Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. ब्रिटेन में नीलाम हो गई टीपू सुल्तान की आखिरी शान, जानें कहां निकली थी जान

ब्रिटेन में नीलाम हो गई टीपू सुल्तान की आखिरी शान, जानें कहां निकली थी जान

लंदन में टीपू सुल्तान की आखिरी शान अब नीलाम हो चुकी है। 1799 में लंदन में ही लड़ाई लड़ते मैसूर का यह शासक मारा गया था। इसके बाद ब्रिटिश सेना ने इसकी तलवार बरामद की थी।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Updated on: May 26, 2023 12:48 IST
लंदन में टीपू सुल्तान की तलवार- India TV Hindi
Image Source : FILE लंदन में टीपू सुल्तान की तलवार

पूर्व मैसूर के शास टीपू सुल्तान की कहानी तो आपने सुनी होगी। ब्रिटेन में रखी टीपू सुल्तान की तलवार आज 17 मिलियन डॉलर से अधिक में लंदन में नीलाम कर दी गई। बता दें कि टीपू सुल्तान की 'बेडचैम्बर तलवार' को लंदन में एक नीलामी के दौरान1.4 करोड़ पाउंड (1.7 करोड़ डॉलर) से अधिक में बेचा गया। दुनिया की दुर्लभ कलाकृतियों में से एक के रूप में वर्णित थी। तलवार की बिक्री लंदन में एक निजी स्वामित्व वाली अंतरराष्ट्रीय नीलामी कंपनी बोनहम्स द्वारा आयोजित की गई। मंगलवार को हुई नीलामी में 1.5 मिलियन से 2 मिलियन पाउंड के अनुमान के मुकाबले 14,080,900 पाउंड प्राप्त हुआ।

नीलामी कंपनी ने कहा कि तलवार 4 मई, 1799 को ब्रिटिश सेना द्वारा मारे जाने के बाद टीपू सुल्तान के महल के निजी क्वार्टर में मिली थी। टीपू की मौत के बाद, बोनहम्स के अनुसार, ब्रिटिश मेजर जनरल डेविड बेयर्ड को उनके साहस के प्रतीक के रूप में तलवार भेंट की गई थी। नीलामी कंपनी ने कहा कि तलवार का अत्यंत दुर्लभ सुलेखन मूठ 18वीं शताब्दी के अंत में भारतीय निर्माण की एक उत्कृष्ट कृति है, जो सोने से जड़ा हुआ है। ब्लेड पर अंग्रेजी शिलालेख, संभवत: बेयर्ड या एक वंशज द्वारा जोड़ा गया है, यह बताता है कि कैसे यह टीपू सुल्तान के शयनकक्ष में सेरिंगपटम (अब श्रीरंगपटना) के पतन के बाद पाया गया था और जनरल को उनकी जीत की ट्रॉफी के रूप में प्रस्तुत किया गया था।

लड़ते हुए लंदन में मारा गया था सुल्तान

टीपू को 4 मई 1799 को मारा जा चुका था। ब्लेड की रीढ़ पर, सोने का शिलालेख 'शमशीर-ए मलिक' या 'राजा की तलवार' लिखा गया है। सीएनएन ने बोन्हाम्स में इस्लामी और भारतीय कला के समूह प्रमुख नीमा सागरची के बयान के हवाले से कहा, तलवार का एक असाधारण इतिहास, एक आश्चर्यजनक उद्गम और बेजोड़ शिल्प कौशल है। उन्होंने कहा,यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि बोली लगाने वालों में गर्मजोशी से मुकाबला हुआ। हम परिणाम से खुश हैं। बोनहम्स के सीईओ ब्रूनो विंसीगुएरा के अनुसार, शानदार तलवार टीपू सुल्तान से जुड़े सभी हथियारों में सबसे महान है, जो अभी भी निजी हाथों में है। उन्होंने कहा, सुल्तान के साथ इसका घनिष्ठ व्यक्तिगत संबंध, जिस दिन इसे पकड़ा गया था, उसके त्रुटिहीन उद्गम स्थल और इसके निर्माण में लगे उत्कृष्ट शिल्प कौशल ने इसे अद्वितीय और अत्यधिक वांछनीय बना दिया।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement