Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. आतंकी ओसामा बिन लादेन ने जानवरों को भी नहीं छोड़ा, बेटे का खुलासा- पिता ने मेरे कुत्तों पर केमिकल हथियारों का परीक्षण किया

आतंकी ओसामा बिन लादेन ने जानवरों को भी नहीं छोड़ा, बेटे का खुलासा- पिता ने मेरे कुत्तों पर केमिकल हथियारों का परीक्षण किया

Osama Bin Laden Son: ओसामा बिन लादेन का बेटा उमर पेशे से चित्रकार है और अब फ्रांस में अपनी पत्नी जैना के साथ रहता है। उसने बताया कि लादेन ने उससे कहा था कि वह उसके काम को आगे बढ़ाने के लिए चुना गया बेटा है

Edited By: Shilpa @Shilpaa30thakur
Published : Dec 02, 2022 7:45 IST, Updated : Dec 02, 2022 7:45 IST
आतंकवादी ओसामा बिन लादेन
Image Source : FILE PHOTO आतंकवादी ओसामा बिन लादेन

अलकायदा के मारे जा चुके प्रमुख ओसामा बिन लादेन को लेकर उसके ही बेटे ने एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। उसने कहा है कि उसका पिता उसे अपने जैसा बनाने का प्रशिक्षण दे रहे हैं। लादेन के एक बेटे ने दावा किया है कि उसका पिता उसे अपने नक्शेकदम पर चलने का प्रशिक्षण दे रहा था और जब वह बच्चा था, तब उसने अफगानिस्तान में उससे बंदूक चलवाई थी और उसके कुत्तों पर रासायनिक हथियारों का परीक्षण किया था। लादेन के बेटे उमर ने कतर की यात्रा के दौरान ‘द सन’ समाचार पत्र के साथ एक साक्षात्कार में दावा किया कि वह ‘‘पीड़ित’’ है और अपने पिता के साथ बिताए ‘‘बुरे समय’’ को भुलाने की कोशिश कर रहा है।

पेशे से चित्रकार 41 वर्षीय उमर अब फ्रांस में अपनी पत्नी जैना के साथ रहता है। उसने बताया कि लादेन ने उससे कहा था कि वह उसके काम को आगे बढ़ाने के लिए चुना गया बेटा है, लेकिन उसने न्यूयॉर्क में 11 सितंबर के आतंकवादी हमलों से कुछ महीने पहले अप्रैल 2001 में अफगानिस्तान छोड़ने का फैसला किया। उमर ने अपने कुत्तों पर रासायनिक हथियारों के परीक्षण का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘उन्होंने (लादेन के गुर्गों ने) इसे मेरे कुत्तों पर आजमाया और मैं इससे खुश नहीं था। मैं बुरे समय को भूलने की हर संभव कोशिश करता हूं। यह बहुत मुश्किल है। आप हर समय पीड़ा में रहते हैं।’’

उमर ने खुद को बताया बुद्धिमान

जब उससे पूछा गया कि उसे क्यों लगता है कि उसके पिता ने उसे ही अपना उत्तराधिकारी चुना, तो उसने अखबार से कहा, "मुझे नहीं पता, शायद इसलिए कि मैं अधिक बुद्धिमान था, यही वजह है कि मैं आज जीवित हूं।" उमर की 67 वर्षीय पत्नी जैना ने अखबार को बताया कि उमर उनके "आत्मा साथी" हैं और उनका मानना ​​है कि वह "बहुत बुरे आघात, तनाव और आतंक के हमलों" से पीड़ित हैं। जैना ने कहा, ''उमर ओसामा से प्यार और नफरत दोनों करता है। वह उससे प्यार करता है क्योंकि वह उसका पिता है लेकिन उसने जो किया है उससे नफरत करता है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement