Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. ब्रिटेन में हिंदू वोटरों को लुभाने के लिए स्टार्मर भी पहुंचे स्वामी नारायण मंदिर, कहा-हिंदुओं के खिलाफ दृष्टि कोण देश में नहीं चलेगा

ब्रिटेन में हिंदू वोटरों को लुभाने के लिए स्टार्मर भी पहुंचे स्वामी नारायण मंदिर, कहा-हिंदुओं के खिलाफ दृष्टि कोण देश में नहीं चलेगा

ब्रिटेन में 4 जुलाई को होने वाले संसदीय चुनाव से पहले हिंदू वोटरों को लुभाने का प्रयास शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के अलावा लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर ने भी स्वामी नारायण मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने हिंदुओं के साथ भेद-भाव नहीं होने देने का वादा किया।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published : Jun 30, 2024 17:14 IST, Updated : Jun 30, 2024 17:14 IST
कीर स्टार्मर, हिंदू नारायण मंदिर में पूजन करते हुए।
Image Source : PTI कीर स्टार्मर, हिंदू नारायण मंदिर में पूजन करते हुए।

लंदनः ब्रिटेन में बृहस्पतिवार (4 जुलाई) को होने वाले आम चुनाव से पहले हिंदू वोटरों को लुभाने का दौर शुरू हो गया है। प्रचार के अंतिम सप्ताहांत में प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पार्टी की तरफ से इस पद के उम्मीदवार लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर भी स्वामी नारायण मंदिर पहुंचे। कीर स्टार्मर ने ब्रिटिश हिंदू मतदाताओं को लुभाने के लिए मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन किया। स्टार्मर (61) शुक्रवार को उत्तरी लंदन के किंग्सबरी में स्थित स्वामीनारायण मंदिर पहुंचे थे। उन्होंने यह कदम ब्रिटिश हिंदू संगठनों के एक प्रमुख समूह द्वारा ब्रिटेन में होने वाले आम चुनाव से पहले पहली बार जारी किए गए 'हिंदू घोषणापत्र' के बाद उठाया गया है।

इस घोषणापत्र में निर्वाचित प्रतिनिधियों से हिंदू पूजा स्थलों की रक्षा करने और हिंदूओं के प्रति घृणा से निपटने के लिए सक्रिय कदम उठाने का आह्वान किया गया है। सुनक ने प्रतिष्ठित नेसडेन मंदिर में अपने उद्बोधन में कहा, "यह मंदिर इस समुदाय द्वारा ब्रिटेन के लिए दिए गए योगदान का एक महान उदाहरण है।" उन्होंने मंदिर में प्रार्थना की और वहां उपस्थित बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। इस बीच किंग्सबरी मंदिर में स्टार्मर का स्वागत किया गया। उन्होंने भी यहां सुनक की तरह ही “जय स्वामीनारायण” बोलकर अपना भाषण शुरू किया।

हिंदुओं के खिलाफ दृष्टिकोण नहीं चलेगा

लेबर पार्टी के नेता स्टार्मर ने कहा, "ब्रिटेन में हिंदूफोबिया के लिए कोई जगह नहीं है।" हिंदूफोबिया से आशय हिंदू धर्म और हिंदुओं के प्रति विरोधी, विनाशकारी और अपमानजनक दृष्टिकोण और व्यवहार करना है। 2021 की जनगणना के अनुसार ब्रिटेन में रहने वाले लगभग दस लाख लोग खुद को हिंदू मानते हैं। इससे देश में चार जुलाई को होने वाले आम चुनाव में भाग लेने वालों में एक बड़ा हिस्सा हिंदू मतदाताओं का होगा।  (भाषा) 

यह भी पढ़ें

UK Election से पहले PM ऋषि सुनक ने पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ लंदन में किया स्वामीनारायण मंदिर में दर्शन, भगवान से मांगा विजय का आशीर्वाद


कनाडा में कर्मचारी संघ की हड़ताल से 400 उड़ानों के थम गए पहिये, हजारों हवाई यात्री हुए परेशान
 

 

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement