Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. साउथपोर्ट में चाकूबाजी से हड़कंप, स्थानीय लोगों का दावा 'बच्चों पर चाकू से किया गया हमला'

साउथपोर्ट में चाकूबाजी से हड़कंप, स्थानीय लोगों का दावा 'बच्चों पर चाकू से किया गया हमला'

पुलिस को साउथपोर्ट के हार्ट स्ट्रीट पर चाकू से हमला करने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया। हालात का आकलन किया जा रहा है। कई बच्चों के भी घायल होने की खबर है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Updated on: July 29, 2024 18:45 IST
साउथपोर्ट के हार्ट स्ट्रीट पर चाकू से हमला - India TV Hindi
Image Source : FILE AP साउथपोर्ट के हार्ट स्ट्रीट पर चाकू से हमला

Southport Stabbing: साउथपोर्ट में चाकू से हमला करने की घटना में कई लोगों के मारे जाने की सूचना के बाद पुलिस ने एक शख्स को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। मर्सिसाइड पुलिस ने कहा कि हमले में “कई लोगों के मारे जाने की सूचना” है। पुलिस को सुबह करीब 11.50 बजे साउथपोर्ट के हार्ट स्ट्रीट पर चाकू से हमला करने की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया।  आरोपी शख्स को पुलिस स्टेशन ले जाया गया है।

बच्चों पर किया गया हमला

नॉर्थ वेस्ट एम्बुलेंस सर्विस (NWAS) ने कहा कि उनकी तरफ से साउथपोर्ट के हार्ट स्ट्रीट पर कई तरह के संसाधन भेजे हैं। साउथपोर्ट में हुए हमले में कई लोगों समेत बच्चों के भी घायल होने की आशंका है। अधिकारियों ने लोगों से हार्ट स्ट्रीट के आसपास के इलाके से दूर रहने का आग्रह किया है। साथ ही यह भी कहा है कि आम जनता के लिए 'कोई बड़ा खतरा' नहीं है। हालात का आकलन किया जा रहा है।

की गई घेराबंदी

हार्ट स्ट्रीट पर स्थित ब्रिज कैफे के एक कर्मचारी ने मेल ऑनलाइन को बताया, 'हमें बताया गया कि कोई बच्चों पर चाकू से हमला कर रहा है। सब जगह घेराबंदी कर दी गई है, हर चौराहे पर पुलिस की गाड़ियां खड़ी हैं।' 

यह भी पढ़ें: 

पाकिस्तानी एयर होस्टेस ने ऐसी जगह छुपाई विदेशी मुद्रा, कोई शक नहीं कर सकता; VIDEO ही देख लीजिए

एलन मस्क ने शेयर किया कमला हैरिस का Deepfake Video, लिखा 'This is Amazing...'

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement