Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको को मारी गई थी कई राउंड गोलियां, मंत्री ने बताया अब अस्पताल में कैसा है हाल

स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको को मारी गई थी कई राउंड गोलियां, मंत्री ने बताया अब अस्पताल में कैसा है हाल

स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको गोली लगने के बाद अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। हालांकि यह दावा डॉक्टरों की टीम की ओर से नहीं किया गया है, बल्कि उनकी कैबिनेट के एक मंत्री ने ऑपरेशन के बाद उनके जीवन को खतरे से परे बताया।

Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published on: May 16, 2024 10:19 IST
स्लोवाकिया के पीएम फिको को गोली मारने के बाद मची अफरातफरी। - India TV Hindi
Image Source : REUTERS स्लोवाकिया के पीएम फिको को गोली मारने के बाद मची अफरातफरी।

स्लोवाकिया: स्लोवाकिया के प्रधान मंत्री रॉबर्ट फिको अब खतरे की स्थिति में नहीं हैं। फिको के कैबिनेट के एक मंत्री ने उनका जीवन अब खतरे से बाहर होने का दावा किया। 15 मई बुधवार को एक सरकारी बैठक से निकलते समय उनकी हत्या के प्रयास में गोली मार दी गई थी। बताया जा रहा है कि हमलावर ने 59 वर्षीय फिको को पांच बार गोली मारी, जिससे शुरुआत में प्रधान मंत्री की हालत गंभीर हो गई और बुधवार शाम को कुछ घंटों बाद उनकी सर्जरी की गई। इसके बाद अब हालत में सुधार हो रहा है। 

स्लोवाकिया के उप प्रधान मंत्री और पर्यावरण मंत्री टॉमस ताराबा ने कहा, "मैं बहुत हैरान था... सौभाग्य से जहां तक ​​मुझे पता है ऑपरेशन अच्छा रहा - और मुझे लगता है कि अंत में वह बच जाएंगे... वह इस समय जीवन के लिए खतरे की स्थिति में नहीं है। तराबा ने कहा कि एक गोली फिको के पेट में लगी और दूसरी उसके जोड़ में लगी। रक्षा मंत्री रॉबर्ट कलिनक ने कुछ घंटे पहले एक समाचार ब्रीफिंग में बताया था कि कई गोलियों के घावों के बाद फीको को "गंभीर आघात" का सामना करना पड़ा था। 

फिको की जिंदगी बचना चमत्कार से कम नहीं

पीएम रॉबर्ट फिको की जान बच जाती है तो यह किसी चमत्कार से कम नहीं है। क्योंकि हमलावर ने उन्हें 5 राउंड गोलियां मारी थीं। स्लोवाकिया के आंतरिक मंत्री माटुस सुताज एस्टोक ने कहा कि जब फीको ऑपरेशन रूम में थे तब उनकी जान को खतरा था। रॉबर्ट फिको के हत्या के इस प्रयास को राजनीति से प्रेरित करार दिया गया है। पीएम फिको के सहयोगी सुताज एस्टोक ने कहा कि अप्रैल में राष्ट्रपति चुनाव हुए थे, उसके बाद इस अपराधी को हायर किया गया। मध्य स्लोवाकिया शहर हैंडलोवा में हुई गोलीबारी के बारे में स्लोवाक मीडिया ने कहा कि इसे 71 वर्षीय व्यक्ति ने अंजाम दिया। इस घटना ने छोटे से मध्य यूरोपीय देश को स्तब्ध कर दिया और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी निंदा की गई। (रायटर्स) 

यह भी पढ़ें

फ्रांस में अचानक क्यों लगाना पड़ा आपातकाल, न्यू कैलेडेनिया की इस मांग से उड़े राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के होश

अब दुबई जाना, रहना होगा और आसान; UAE-भारत के बीच जल्द होने जा रहा ये बड़ा समझौता

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement