रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने क्रेमलिन में भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इस बैठक में रूस के रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलोसोव भी मौजूद थे। यह मुलाकात India-Russia Inter-Governmental Commission on Military and Military Cooperation (IRIGC-M&MTC) की 21वीं बैठक के तहत हुई। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इस बैठक में दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। दोनों ने यह माना कि भारत और रूस के बीच साझेदारी में अपार संभावनाएं हैं और संयुक्त प्रयासों से उल्लेखनीय परिणाम प्राप्त होंगे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रूस के कलिनिनग्राद स्थित यांतर शिपयार्ड में भारतीय नौसेना के नवीनतम बहु-भूमिका स्टील्थ गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट INS तुशील के जलावतरण समारोह में भाग लिया। राजनाथ सिंह ने कहा, "मैं INS तुशील के जलावतरण समारोह में शामिल होकर बहुत खुश हूं। यह जहाज भारत की बढ़ती समुद्री ताकत का गर्वित प्रतीक है और भारत-रूस के लंबे समय से चले आ रहे द्विपक्षीय संबंधों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।"
ये भी पढ़ें-
'सोनिया गांधी को मुझ पर भरोसा नहीं था', अपनी किताब में नजमा हेपतुल्ला ने कई घटनाओं का किया जिक्र
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले रूसी राष्ट्रपति पुतिन, मुलाकात का वीडियो आया सामने