Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. Turkey: अंताल्या एयरपोर्ट पर उतरने के बाद रूसी विमान में लगी आग, 95 लोग थे सवार

Turkey: अंताल्या एयरपोर्ट पर उतरने के बाद रूसी विमान में लगी आग, 95 लोग थे सवार

अंताल्या एयरपोर्ट पर उतरने के बाद एक रूसी विमान के इंजन में आग लग गई। तुर्किये के परिवहन मंत्रालय ने कहा कि सभी यात्रियों और चालक दल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Nov 25, 2024 11:36 IST, Updated : Nov 25, 2024 11:36 IST
Russian Plane Fire in Turkey (सांकेतिक तस्वीर)
Image Source : FILE AP Russian Plane Fire in Turkey (सांकेतिक तस्वीर)

अंकारा: दक्षिणी तुर्किये के अंताल्या हवाई अड्डे पर उतरने के बाद एक रूसी विमान के इंजन में आग लग गई। विमान में 95 लोग सवार थे। तुर्किये के परिवहन मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि रूसी विमानन कंपनी ‘अजीमुथ एयरलाइंस’ द्वारा संचालित ‘सुखोई सुपरजेट 100’ श्रेणी के विमान ने रविवार को रूस के सोची से उड़ान भरी थी और विमान में 89 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे। 

आग लगने के कारणों का पता नहीं

बयान के अनुसार, स्थानीय समयानुसार रात 9 बजकर 34 मिनट पर विमान के अंताल्या हवाई अड्डे पर उतरने के बाद पायलट ने इंजन में आग लगने की सूचना दी, जिसके बाद हवाई अड्डे के बचाव एवं अग्निशमन दल ने तुरंत आग को बुझाने का काम किया। बयान में कहा गया कि घटना में किसी को हताहत नहीं हुआ है। आग लगने का कारण तत्काल पता नहीं चल पाया है। 

सामने आया वीडियो

विमानन समाचार वेबसाइट ‘एयरपोर्ट हैबर’ की ओर से पोस्ट किए गए इस घटना के वीडियो में विमान के बाईं ओर से आग की लपटें निकलती दिख रही हैं, जबकि आपातकालीन दल के कर्मचारी आग को बुझा रहे हैं। वीडियों में यात्रियों को आपातकालीन द्वार से विमान से बाहर निकलते देखा जा सकता है जिनमें से कुछ अपने सामान के साथ विमान से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं। 

प्रभावित हुआ हवाई यातायात

परिवहन मंत्रालय ने कहा कि विमान को रनवे से हटाने के प्रयास जारी हैं। हवाई अड्डे पर विमानों के आगमन को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है, जबकि प्रस्थान सेना द्वारा संचालित रनवे से हो रहा है। (एपी)

यह भी पढ़ें:

अमेरिकी सेना में हो सकते हैं बड़े बदलाव, ट्रंप कर रहे हैं ट्रांसजेंडरों को बाहर करने की प्लानिंग: रिपोर्ट

UAE में अपहरण के बाद इजरायली नागरिक की हत्या, नेतन्याहू बोले- हर तरह से कार्रवाई करेंगे

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement