Tuesday, February 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. रूस ने ड्रोन से हमला कर यूक्रेन में मचा दिया कोहराम, भड़के राष्ट्रपति जेलेंस्की; देखें VIDEO

रूस ने ड्रोन से हमला कर यूक्रेन में मचा दिया कोहराम, भड़के राष्ट्रपति जेलेंस्की; देखें VIDEO

रूस ने यूक्रेन पर विनाशकारी हमला किया है। रूस की ओर से किए गए घातक ड्रोन हमलों में चार लोगों की मौत हो गई है और नौ अन्य लोग घायल हुए हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इन हमलों को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Jan 30, 2025 16:40 IST, Updated : Jan 30, 2025 16:40 IST
रूस ने यूक्रेन पर किया ड्रोन अटैक
Image Source : AP रूस ने यूक्रेन पर किया ड्रोन अटैक

कीव: पूर्वोत्तर यूक्रेन में एक इमारत पर रूसी ड्रोन के हमले में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य लोग घायल हुए। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सुमी क्षेत्रीय प्रशासन के अनुसार, एक ‘शाहिद’ ड्रोन ने बुधवार देर रात एक बजे के बाद सुमी शहर की इमारत की दीवार और आसपास की खिड़कियां उड़ा दीं। प्रशासन ने बताया कि मलबे से चार लोगों को जीवित बाहर निकाला गया। घायलों में एक बच्चा भी शामिल है। कुल 120 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

रूस पर भड़के वोलोदिमीर जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इस हमले को ‘भयानक त्रासदी, एक भयानक रूसी अपराध’ बताया। उन्होंने कहा कि बचाव अभियान अभी भी जारी है, मलबे को साफ किया जा रहा है और जरूरतमंदों को सहायता प्रदान की जा रही है। यह जरूरी है कि दुनिया इस आतंक के लिए रूस पर दबाव बनाने में कोई कसर ना छोड़े। मैं उन सभी नेताओं का आभारी हूं जो यूक्रेन और यूक्रेनियन के समर्थन में बोलते हैं।

कितने नागरिकों की हुई मौत?

गौरतलब है कि, रूस-यूक्रेन युद्ध को अगले महीने तीन वर्ष पूरे होने वाले हैं और इसके समाप्त होने के कोई संकेत नहीं दिख रहे। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, इस संघर्ष में अब तक 10,000 से अधिक यूक्रेनी नागरिक मारे जा चुके हैं। रूसी हमलों ने यूक्रेन के बिजली ग्रिड को भी नुकसान पहुंचाया है। 

रूस ने यूक्रेन पर किया ड्रोन अटैक

Image Source : AP
रूस ने यूक्रेन पर किया ड्रोन अटैक

रूस ने की ताबड़तोड़ ड्रोन स्ट्राइक

यूक्रेन की वायु सेना ने बताया कि रूस ने रातभर में 80 से अधिक ड्रोन दागे। उसने कहा कि अधिकतर ड्रोन को या तो मार गिराया गया या ‘इलेक्ट्रॉनिक जैमिंग’ से निष्क्रिय कर दिया गया। क्षेत्रीय प्रमुख ओलेह कीपर ने ‘टेलीग्राम’ पर लिखा कि यूक्रेन के दक्षिणी ओडेसा क्षेत्र में रूसी ड्रोन हमले से एक अस्पताल और दो रिहायशी इमारतों को नुकसान पहुंचा। इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। 

यह भी पढ़ें:

हमास ने बंधक बनाई गई महिला सैनिक को रेड क्रॉस के हवाले किया, जानें इजरायल ने क्या कहा

कुरान की प्रतियां जलाने वाले शख्स की हत्या, स्वीडन में सलवान मोमिका को मारी गई गोली

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement