Friday, November 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. यूरोप
  4. Russia Ukraine News: पहले सभी बिंदुओं पर हो स्पष्टता, तभी यूक्रेन से बातचीत करेगा रूस- बोले विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव

Russia Ukraine News: पहले सभी बिंदुओं पर हो स्पष्टता, तभी यूक्रेन से बातचीत करेगा रूस- बोले विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने सोमवार को कहा कि सभी प्रमुख बिंदुओं के समाधान के लिए एक बार स्पष्टता होने के बाद ही बैठक जरूरी होगी। रूस और तुर्की के वार्ताकार इस्तांबुल में मंगलवार को बातचीत का एक और दौर करने वाले हैं जिसमें समझौते का मसौदा तैयार हो सकता है। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 28, 2022 18:29 IST
Russian President Vladimir Putin- India TV Hindi
Image Source : PTI Russian President Vladimir Putin

Highlights

  • समझौते के अहम बिंदुओं पर पहले स्पष्टता चाहता है रूस
  • पुतिन के साथ यूक्रेन चर्चा करने के लिए तैयार हैं जेलेंस्की
  • इस्तांबुल में मंगलवार को बातचीत का एक और दौर

नई दिल्ली: रूस यूक्रेन में करीब एक महीने से छिड़े युद्ध के बीच रूस के विदेश मंत्री ने कहा है कि संभावित समझौते के अहम बिंदुओं पर स्पष्टता के बाद ही रूस और यूक्रेन के राष्ट्रपति बातचीत के लिए बैठक कर सकते हैं। सर्गेई लावरोव ने सोमवार को कहा कि सभी प्रमुख बिंदुओं के समाधान के लिए एक बार स्पष्टता होने के बाद ही बैठक जरूरी होगी। 

लावरोव के बयान से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा था कि वह शांति के लिए, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ यूक्रेन की तटस्थता और सुरक्षा गारंटी के मुद्दे पर बिना देरी के चर्चा करने को तैयार हैं। जेलेंस्की ने कहा कि पुतिन के साथ केवल आमने-सामने की बातचीत होने से ही युद्ध समाप्त हो सकता है। 

रूस और तुर्की के वार्ताकार इस्तांबुल में मंगलवार को बातचीत का एक और दौर करने वाले हैं जिसमें समझौते का मसौदा तैयार हो सकता है। सर्बिया के मीडिया को दिए एक ऑनलाइन साक्षात्कार में रूस के विदेश मंत्री लावरोव ने आरोप लगाया कि यूक्रेन केवल बातचीत करना चाहता है जबकि रूस को ठोस नतीजों की दरकार है। इससे पहले ऑस्कर पुरस्कार समारोह के दौरान, रूसी हमले का सामना कर रहे यूक्रेन के साथ एकजुटता दिखाने के लिए 30 सेकेंड का मौन रखा गया। 

यूक्रेन में जन्मी मिला कुनिस ने रविवार रात आयोजित अकादमी पुरस्कार समारोह की शुरुआत में यूक्रेन के प्रति एकजुटता दिखाते हुए एक भावुक भाषण दिया। वहीं, पुरस्कार समारोह के बीच में अचानक स्क्रीन काला हो गया और उस दौरान स्क्रीन पर एक संदेश आया, जिसमें युद्धग्रस्त देश में मदद भेजने के लिए हर संभव प्रयास करने की अपील की गई। 

गौरलतब है कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय ने कहा कि 24 फरवरी को यूक्रेन पर रूस के हमले की शुरुआत से लेकर अब तक 1,119 असैन्य लोगों की मौत हो चुकी है और 1,790 लोग घायल हो चुके हैं। विश्व निकाय की एजेंसी ने रविवार को कहा कि अधिकतर नुकसान ज्यादा प्रभाव क्षेत्र वाली भारी गोलाबारी के कारण हुआ।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement